Hariyali Teej: भारतीय संस्कृति में महिलाओं के लिए हरियाली तीज का पर्व बेहद खास होता है। सावन के महीने में आने वाला यह त्योहार सुहागिनों के लिए उत्साह, आस्था और उमंग का प्रतीक है। इस साल हरियाली तीज 27 जुलाई, 2025 (रविवार) को मनाई जाएगी, जब महिलाएं व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करेंगी।
यह सिर्फ एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि महिलाओं की खूबसूरती और आत्म-अभिव्यक्ति का भी त्योहार है। तीज के दिन किया गया पारंपरिक श्रृंगार न सिर्फ बाहर से खूबसूरत बनाता है, बल्कि महिलाओं को भीतर से भी सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है।
हरियाली तीज की रौनक, ऐसे करें पूरा सोलह श्रृंगार
तीज के दिन महिलाएं कई दिनों पहले से ही तैयारियों में जुट जाती हैं। अगर आप भी इस साल तीज पर सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो इन पारंपरिक श्रृंगार टिप्स को अपना सकती हैं।
हरे रंग के कपड़े: हरियाली तीज पर हरे रंग के कपड़े पहनने का खास महत्व होता है। हरा रंग प्रकृति की हरियाली, समृद्धि और नए जीवन का प्रतीक है। आप इस दिन हरे रंग की खूबसूरत साड़ी, लहंगा या सूट पहन सकती हैं। अगर आप हल्का-फुल्का लुक चाहती हैं, तो कुर्ता-पलाजो भी एक अच्छा और ट्रेंडी विकल्प है।
हाथों पर रची मेहंदी: मेहंदी के बिना तीज का श्रृंगार अधूरा माना जाता है। महिलाएं अपने हाथों और पैरों पर सुंदर-सुंदर मेहंदी के डिज़ाइन बनवाती हैं। मेहंदी न केवल सुंदरता बढ़ाती है, बल्कि इसे सौभाग्य और शुभता का प्रतीक भी माना जाता है। आप पारंपरिक बेल-पत्तियों वाले डिज़ाइन या फिर अरेबिक स्टाइल भी चुन सकती हैं।
पारंपरिक गहनों का जादू: पारंपरिक गहने तीज के श्रृंगार को और खास बना देते हैं। मांग टीका, झुमके, नथ, चूड़ियां, कमरबंद और पायल आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देंगे। आजकल बाज़ार में हल्की और किफायती आर्टिफिशियल ज्वैलरी भी आसानी से मिल जाती है।
इसे भी पढ़ें: यूपी में कार्यकर्ताओं ने मनाया अजीत पवार का जन्मदिन
हरी चूड़ियों और सिंदूर का महत्व: सुहाग का प्रतीक सिंदूर और माथे पर लगी बिंदी तीज के श्रृंगार में सबसे ज़रूरी होते हैं। पारंपरिक लाल या हरे रंग की बिंदी और नई हरी चूड़ियां पहनना इस दिन बेहद शुभ माना जाता है।
बालों में गजरा: अपने बालों में गजरा लगाकर आप अपने लुक को और भी आकर्षक बना सकती हैं। मोगरा या गुलाब के फूलों से बना गजरा न सिर्फ देखने में सुंदर लगता है, बल्कि इसकी भीनी-भीनी खुशबू भी मन को खुश कर देती है।
हल्का मेकअप: इस खास दिन पर बहुत ज़्यादा मेकअप की बजाय हल्का और ग्लोइंग मेकअप सबसे अच्छा लगता है। आप अपने चेहरे को नेचुरल ग्लो देने के लिए बीबी क्रीम, हल्का ब्लश, काजल और मस्कारा का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: कमल के फूल पर ही क्यों बैठती हैं माता लक्ष्मी