UP Minister accident Hapur: उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी मंगलवार को एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं। हापुड़ जिले के नेशनल हाईवे-9 पर उनके काफिले की कई गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मंत्री गुलाब देवी को गंभीर चोटें आईं। तुरंत ही उन्हें इलाज के लिए रामा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

कैसे हुआ हादसा

मंत्री गुलाब देवी का काफिला दिल्ली से अमरोहा की ओर जा रहा था। छिजारसी टोल प्लाजा के पास अचानक आगे चल रही गाड़ी ने ब्रेक लगा दिया। इसके बाद पीछे चल रही सुरक्षा गाड़ियां एक-एक कर आपस में टकरा गईं। मंत्री की गाड़ी भी टकराव का शिकार हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

इसे भी पढ़ें: छांगुर बाबा पर सीएम योगी का सख्त संदेश, मिलेगी ऐसी सजा जो बनेगी नजीर

गुलाब देवी का राजनीतिक सफर

गुलाब देवी योगी आदित्यनाथ सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं। वह संभल जिले की चंदौसी विधानसभा सीट से लगातार पांचवीं बार विधायक चुनी गई हैं। गुलाब देवी का लंबा राजनीतिक करियर रहा है। 1991 में उन्होंने पहली बार चुनाव जीतकर राजनीति में कदम रखा था। इसके अलावा वह कन्या इंटर कॉलेज चंदौसी में प्रिंसिपल भी रह चुकी हैं।

फिलहाल खतरे से बाहर

पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि गुलाब देवी की हालत फिलहाल स्थिर है और डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख कर रही है। हादसे में काफिले की अन्य गाड़ियों में बैठे लोग भी मामूली रूप से घायल हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: इलाज के दौरान मासूम की मौत, नर्सिंग होम सील

Spread the news