Ayodhya News: रामनगरी अयोध्या से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहाँ के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में बजरंगबली को चढ़ाए जाने वाले प्रसाद में मिलावट पाई गई है। फूड सेफ्टी विभाग की जाँच में यह बड़ा खुलासा हुआ कि मंदिर में बिकने वाले बेसन के लड्डू और इस्तेमाल किया जाने वाला देसी घी शुद्ध नहीं हैं।

तीन में से दो नमूने फेल, चिंता में भक्त

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा प्रसाद के लिए गए तीन नमूनों में से दो नमूने जाँच में फेल हो गए हैं। यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि अयोध्या आने वाले लगभग 99 प्रतिशत श्रद्धालु हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन ज़रूर करते हैं। परंपरा के अनुसार, हनुमानगढ़ी में भक्त श्रद्धापूर्वक बेसन के लड्डू अर्पित करते हैं।

पहले ही मंदिर के महंत संजय दास महाराज ने प्रसाद विक्रेताओं को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी थी कि लड्डू केवल उच्च क्वालिटी के बेसन और देसी घी से ही तैयार किए जाएं। यहाँ तक कि लड्डू का रेट भी 450 से 500 रुपये प्रति किलो तय किया गया था। इसके बावजूद, जाँच में मिलावट सामने आना भक्तों की आस्था और स्वास्थ्य दोनों के लिए चिंताजनक है।

इसे भी पढ़ें: kriti sanon ने शेयर की अपनी वर्क डायरी

पनीर का नमूना भी फेल, क्या होगी सख्त कार्रवाई

अयोध्या धाम की एक अन्य दुकान से लिया गया पनीर का नमूना भी जाँच में फेल हुआ है। इस पूरे मामले में खाद्य उपायुक्त मानिक चंद्र सिंह का बयान सामने आया है, हालाँकि मिलावटखोरों पर क्या सख्त कार्रवाई होगी, यह देखना बाकी है।

हनुमानगढ़ी मंदिर का धार्मिक महत्व बहुत ज़्यादा है। ऐसी मान्यता है कि राम मंदिर में जाने से पहले श्रद्धालुओं को पहले हनुमान जी से आज्ञा लेनी होती है, जिसके लिए वे हनुमानगढ़ी में दर्शन करते हैं। इतनी बड़ी धार्मिक अहमियत वाले मंदिर के प्रसाद में मिलावट मिलना निश्चित तौर पर एक बड़ा चर्चा का विषय बन गया है। अब प्रशासन को इस मामले में मिसाल पेश करने वाली कार्रवाई करनी होगी।

इसे भी पढ़ें: परमशक्ति पीठ महालसा नारायणी मंदिर: दुष्ट राहु की छाया से मुक्ति

Spread the news