Bigg Boss 19: टीवी के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 19 का आगाज़ हो चुका है और इस बार दर्शकों को एक नई सरप्राइज़ एंट्री देखने को मिली है। ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम अदाकारा अशनूर कौर ने रविवार को बिग बॉस हाउस में कदम रख दिया।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया खास वीडियो
शो में एंट्री से पहले अशनूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप साझा की, जिसमें उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया। वीडियो में अशनूर ने बताया कि जब तक यह क्लिप उनके चाहने वाले देखेंगे, तब तक वह बिग बॉस हाउस में प्रवेश कर चुकी होंगी। उन्होंने कहा- आप सबके प्यार और सपोर्ट की वजह से मैं यहां तक पहुंची हूं, उम्मीद है कि आगे भी आपका साथ ऐसे ही बना रहेगा।
View this post on Instagram
सबसे युवा प्रतिभागी बनीं अशनूर
सिर्फ 20 साल की उम्र में अशनूर इस सीज़न की सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट हैं। शो में प्रवेश करते ही उन्होंने इसे जीतने की इच्छा भी जाहिर की। उनकी टीम ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर फैंस से सपोर्ट बनाए रखने की अपील की और कहा कि यह मौका खास है क्योंकि पहली बार दर्शक अशनूर को उनकी असली शख्सियत में देख पाएंगे।
View this post on Instagram
एक्टिंग करियर की शुरुआत बचपन से
अशनूर कौर ने बहुत छोटी उम्र में ही अपना एक्टिंग करियर शुरू कर दिया था। साल 2009 में उन्होंने ऐतिहासिक टीवी सीरियल झांसी की रानी से डेब्यू किया। इसके बाद वे साथ निभाना साथिया, ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, शोभा सोमनाथ की और बड़े अच्छे लगते हैं जैसे सीरियल्स का हिस्सा रहीं।
हाल ही में वे टीवी शो सुमन इंदौरी में मुख्य भूमिका निभाती नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ मशहूर अभिनेत्री अनीता हसनंदानी भी थीं।
View this post on Instagram
सलमान खान 16वीं बार होस्ट कर रहे शो
बिग बॉस 19 का प्रीमियर जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर किया गया है। जियो सिनेमा पर दर्शक टीवी से पूरे 90 मिनट पहले एपिसोड देख सकते हैं। इस बार भी शो की मेजबानी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान कर रहे हैं, जो लगातार 16वीं बार इस शो को होस्ट कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 19: पोलिश एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक की धमाकेदार एंट्री
इसे भी पढ़ें: Smart bra, सिर्फ पार्टनर के फिंगरप्रिंट से होगी अनलॉक