Election 2022: देश के तीन राज्यों में सोमवार को हुए मतदान में जबरदस्त वोटिंग हुई है। उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 55 सीटों सहित उत्तराखंड-गोवा की सभी सीटों पर आज मतदान सकुशल संपन्न हो गया। इन राज्यों में गोवा की 70 विधानसभा सीटों पर जबरदस्त मतदान हुआ है। राज्य में 78.94 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं उत्तर प्रदेश में शाम 6 बजे तक 62.22 फीसदी वोटिंग हुई। जबकि उत्तराखंड में 62.5 फीसदी वोटिंग की खबर है।
उत्तर प्रदेश में वोटों पर बिजली आदि की समस्या के चलते वोटिंग प्रभावित होने की खबर है। बिजली नहीं होने की वजह से मुरादाबाद के राजकला पीढ़ी गर्ल्स इंटर कॉलेज पर मतदान को कुछ देर तक रोकना पड़ गया था। खबर है कि यहां मतदाताओं को करीब आधे घंटे तक बिजली का इंतजार करना पड़ा। लाइट के लिए प्रशासन की तरफ से कोई वैकल्पिक व्यवस्था न किए जाने से मतदाताओं को काफी परेशान होना पड़ा। सपा नेता आजम खान के गढ़ रामपुर विधानसभा सीट पर 56.2 प्रतिशत वोट पड़े। यहां आजम खान सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं आजम खान के बेटे अब्दुल्ला की विधानसभा सीट स्वार पर 54.13 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इसे भी पढ़ें: दूसरे चरण के मतदान में नौ जिलों के 55 सीटों पर वोटिंग
यूपी में वोटिंग
अमरोहा- 66.15%
बरेली- 57.68%
बिजनौर- 61.44%
बदायूं- 55.98%
मुरादाबाद- 64.52%
रामपुर- 60.10%
सहारनपुर- 67.05%
संभल- 56.88%
शाहजहांपुर- 55.20%
उत्तराखंड में वोटिंग
अल्मोड़ा- 50.65%
बागेश्वर- 57.83%
चमोली- 59.28%
चंपावत- 56.97%
देहरादून- 52.93%
हरिद्वार- 67.58%
नैनीताल- 63.12%
पौड़ी गढ़वार- 51.93%
पिथौरागढ़- 57.49%
रुद्रप्रयाग- 60.36%
टिहरी गढ़वाल- 52.66%
उधम सिंह नगर- 65.13%
उत्तरकाशी- 65.55%
गोवा की स्थिति
गोवा में जबरदस्त वोटिंग हुई है, यहां नॉर्थ गोवा में 75.33 फीसदी और साउथ गोवा में 75.26 प्रतिशत वोट पड़े।
इसे भी पढ़ें: शामली में जबरदस्त वोटिंग, 66 फीसदी पड़े मत