Dawood Bollywood Actress Affair: 80 और 90 के दशक में अंडरवर्ल्ड का दबदबा बॉलीवुड समेत हर इंडस्ट्री पर था। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि उस दौर में दाऊद इब्राहिम दूसरे देशों में बैठकर भारत में अपना कारोबार चलाता था। कहा जाता है कि दाऊद जिस पर हाथ रख देता था, वो फर्श से अर्श तक पहुँच जाता था।

उसी दौर में कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस भी थीं, जिन पर दाऊद का दिल आ गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ एक्ट्रेसेस के साथ तो दाऊद का अफेयर भी रहा, जिसका खुलासा उनमें से कुछ ने किया तो कुछ हमेशा के लिए गुमनामी में खो गईं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दाऊद को जिस फिल्म की एक्ट्रेस पसंद आती थी, उसे वो फोन करता था। अगर वो उसकी ‘डिमांड’ मान लेतीं तो सब ठीक रहता, वरना उन्हें डराना-धमकाना शुरू हो जाता था। बताया जाता है कि उस समय की 4 ऐसी एक्ट्रेसेस थीं जो उसकी बातों में आईं, और कुछ के साथ तो उसका अफेयर भी रहा। आज वो एक्ट्रेसेस कहाँ और कैसी हैं, आइए जानते हैं:

Mandakini

मंदाकिनी: विवादों के बाद अब जी रहीं खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी

80 के दशक में बॉलीवुड में आईं मंदाकिनी को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ (1986) से खूब पहचान मिली। कहा जाता है कि इसी फिल्म में दाऊद ने मंदाकिनी को पहली बार देखा था। कई सालों बाद, 1994 की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें मंदाकिनी दाऊद के साथ बैठकर एक क्रिकेट मैच देख रही थीं।

इस तस्वीर के सामने आने के बाद मंदाकिनी को लेकर खूब विवाद हुआ, लेकिन उन्होंने हमेशा इन बातों का खंडन किया। काफी समय पहले वो भारत वापस आईं और खबर आई कि मंदाकिनी ने एक डॉक्टर से शादी कर ली है। उनके दो बच्चे हैं और वे अपनी ज़िंदगी खुशी-खुशी जी रही हैं। इंस्टाग्राम पर भी वे काफी एक्टिव रहती हैं।

Jasmine Dhunna

जैस्मीन धुन्ना: ‘वीराना’ की हीरोइन, दाऊद की धमकियों के बाद हुईं गायब

1988 में रिलीज़ हुई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म ‘वीराना’ की लीड एक्ट्रेस जैस्मीन धुन्ना बेहद खूबसूरत थीं। फिल्म रिलीज़ होने के बाद कई प्रोड्यूसर उन्हें फिल्मों के ऑफर देने के लिए ढूंढने लगे थे, लेकिन वो अचानक बिल्कुल गायब हो गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में जैस्मीन को देखने के बाद दाऊद उनका दीवाना हो गया था और उन्हें फोन पर धमकियां देता था। इन खबरों के बीच जैस्मीन अचानक गुमनाम हो गईं और आज वो कहाँ हैं, कैसी हैं, इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Anita Ayub

अनीता अयूब: दाऊद के साथ अफेयर की खबरों के बाद न्यूयॉर्क में सेटल

पाकिस्तानी एक्ट्रेस अनीता अयूब ने हिंदी फिल्मों में भी खूब काम किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब अनीता हिंदी फिल्मों में काम के लिए स्ट्रगल कर रही थीं, तब उन्हें दाऊद का साथ मिला और उन दिनों इनके अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में रही थीं। उसी दौरान कुछ ऐसे हादसे हुए, जिसके बाद एक्ट्रेस पूरी तरह से गायब ही हो गईं। खबर है कि अनीता इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं और अपने बेटे के साथ रहती हैं।

Mehwish Hayat

महविश हयात: आइटम गर्ल से बनीं टॉप एक्ट्रेस, दाऊद से नाम जुड़ा

पाकिस्तानी एक्ट्रेस महविश हयात के भी दाऊद के साथ अफेयर के किस्से चर्चा में रहे हैं। महविश एक आइटम गर्ल थीं और बताया जाता है कि एक गाने में देखकर दाऊद उनका दीवाना हो गया था। इसके बाद महविश की किस्मत चमकी और वो पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गईं। 37 साल की महविश ने आज तक शादी नहीं की है। एक इंटरव्यू में महविश ने कहा था कि वो शादी के बारे में गंभीरता से सोच रही हैं और जल्द ही खुशखबरी देंगी।

इसे भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां और बेटी पर हत्या की कोशिश का केस 

इसे भी पढ़ें: होमगार्ड भर्ती के दौरान बेहोश हुई युवती से एम्बुलेंस में गैंगरेप

Spread the news