लखनऊ। लखनऊ के इकाना स्टेडियम को पहली बार वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है। 29 अक्टूबर को वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। ये मैच इंडिया और इंग्लैंड के बीच होगा। क्रिकेट का वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर से नवंबर के बीच भारत में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के सभी मैचों का शेड्यूल ड्राफ्ट तैयार करके आईसी को भेज दिया है। क्रिकेट का वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर से नवंबर के बीच भारत में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद से होगी। ओपनिंग मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। शेड्यूल ड्राफ्ट में आईसी वर्ल्ड कप खेलने वाली सभी टीमों का फीड बैक लेने के बाद अगले हफ्ते जारी करेगी। भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच यानी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद में एक लाख दर्शक क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वर्ल्ड कप फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के लिए इकाना स्टेडियम में नई पिच तैयार की जा रही है। आईपीएल मैचों के दौरान यहां की पिच को लेकर काफी सवाल उठे थे। कई मैचों में तो 6 रन प्रति ओवर के हिसाब से भी रन नहीं बन पा रहे थे। टी-20 क्रिकेट के हिसाब से सही पिच में इसकी गिनती नहीं हो रही थी। ऐसे में बीसीसीआई ने फैसला किया कि आईपीएल के बाद पिच को दोबारा बनाया जाएगा। उसके बाद वर्ल्ड कप की मेजबानी मिलेगी। फिलहाल, पिच पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुई है। लेकिन बीसीसीआई की तरफ से वर्ल्ड कप के मैचों की टेंटेटिव डेट घोषित हुए हैं। कानपुर के बाद लखनऊ उत्तर प्रदेश का दूसरा शहर होगा जहां पर वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे। हालांकि अभी मैचों की पूरी सूची नहीं आई हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सब सही रहा तो लखनऊ में वर्ल्ड कप में एक से ज्यादा मैच भी हो सकते हैं। इकाना यानी अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम साल 2017 में बनकर तैयार हुआ था। इस स्टेडियम में एक साथ 50 हजार लोग मैच देख सकते हैं। 6 नवंबर 2018 को इकाना स्टेडियम ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच हुआ था। अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करने वाला देश का 52वां स्टेडियम है।
लखनऊ में होगा वर्ल्ड कप का मैच
Related Posts
पुतिन भारत आए और इंटरनेट पर छा गए रूसी डांसरों के देसी मूव्स
Newschuski Digital Desk: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के मौके पर दोनों देशों के गहरे रिश्तों की एक मधुर झलक इंटरनेट पर वायरल हो रही है। यह झलक…
राजभवन बनाम लोकभवन की संस्कृति
केंद्र सरकार ने भारत के सभी राजभवनों को लोकभवन कहे जाने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई अवसरों पर गुलामी के प्रतीकों को समाप्त करने का संदेश दे…