बरेली: जिला अस्पताल में ठेके पर काम करने वाले सफाई संविदा कर्मचारी त्योहार पर वेतन न मिलने के कारण एक बार फिर से हड़ताल पर चले गए हैं। उनको रक्षाबंधन पर वेतन नहीं मिला। इससे पहले भी वेतन न मिलने की वजह से अस्पताल के संविदा कर्मचारी हड़ताल पर जा चुके हैं।
जिला अस्पताल में संविदा सफाई कर्मी सेवा प्रदाता एएन कपूर ने बताया कि कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन समेत अन्य त्योहारों वको देखते हुए ठेका प्रदाता कर्मचारियों की तनख्वाह समय से बैंक खातों में डलवाने की मांग की थी। कंपनी के प्रबंधक ने उनकी कोई बात नहीं सुनी। गुरुवार को मजबूर होकर उन्होंने सफाई कार्य छोड़ दिया है।
इसे भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड की वायरल कर दी न्यूड तस्वीर
उन्होंने बताया कि 35 से 40 कर्मचारी लगभग सफाई कर्मी हैं। वह त्योहार पर वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं। जब तक उनकी तनख्वाह बैंक खाते में नहीं आती है, तब तक वह जिला अस्पताल में ड्यूटी नहीं करेंगे। फिलहाल ठेका प्रदाता कम्पनी और कर्मचारियों के बीच बकाया भुगतान को लेकर बातचीत शुरू हो गई है।
इसे भी पढ़ें: सिपाहियों ने टीटीई को किया लहूलुहान