Changur Baba Conversion Case: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में धर्मांतरण के आरोपों में गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि ऐसी सजा दी जाएगी जो समाज के लिए उदाहरण बनेगी।

सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा और गरिमा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने लिखा कि जलालुद्दीन की गतिविधियां केवल समाज विरोधी नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं।

आरोपियों की संपत्ति होगी जब्त, बुलडोजर चला

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार कानून-व्यवस्था के मामले में कोई ढिलाई नहीं बरतेगी। आरोपी और उसके गिरोह के सभी सदस्यों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि बलरामपुर के उतरौला इलाके में छांगुर बाबा और उसके साथियों की संपत्ति पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई तब हुई जब एटीएस ने जलालुद्दीन को 100 करोड़ की विदेशी फंडिंग और बड़े पैमाने पर धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार किया।

इसे भी पढ़ें: इलाज के दौरान मासूम की मौत, नर्सिंग होम सील

एटीएस रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

एटीएस की रिपोर्ट के अनुसार, जलालुद्दीन के धर्मांतरण नेटवर्क में 18 सदस्य शामिल हैं। इनमें से अब तक चार को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि बाकी 14 की तलाश जारी है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस नेटवर्क ने अपनी पकड़ तहसीलों और न्यायालयों तक बना ली थी।

सीएम योगी का संदेश

सीएम योगी ने कहा, राज्य में शांति और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों के लिए यूपी में कोई जगह नहीं है। कानून के मुताबिक उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी जो आने वाली पीढ़ियों के लिए चेतावनी बने।

इसे भी पढ़ें: सिपाही ने स्कूल जा रही छात्रा से किया दुष्कर्म

Spread the news