बस्ती: रविवार को बाल दिवस के अवसर पर शाइन इंस्टीट्यूट आफ साइंस में बाल मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन किया गया, जिसमें निशानेबाजी, हण्टेड हाउस, स्क्विड गेम एवं छात्रों ने फूड स्टाल भी लगाया गया जिसपर बच्चों ने खूब खरीदारी की।
इस मौके पर चेयरमैन अयाज अहमद ने छात्रों को हौसला अफजाई की एवं प्रतियोगिता में सफल छात्रों को इनाम भी दिया। कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन पर आयोजित होने वाला बाल दिवस निश्चित रूप से छात्रों के लिये प्रेरणादायक है। पं. नेहरू बच्चों में भारत का भविष्य देखते थे।
प्रधानाचार्य मो. आसिफ, अरशद अली बंटी, सौम्या द्विवेदी, शाश्वत त्रिपाठी और छात्रों में प्रिंस यादव, सालिम खान, अभिषेक कुमार, मो. हमजा, अमरदीप, सूर्य प्रताप, नदिया, आयशा, तस्मिया, सारा खान, अभय पाल स्वंय भारती, अब शाद, सुल्तान मिर्जा सहित कई लोग हिस्सा लिए।
इसे भी पढ़ें: प्रियंका, अकेले दम पर लड़ेंगे यूपी चुनाव