बस्ती: अयोध्या में श्री राम मंदिर भूमि पूजन की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ की तरफ से बाजारों और चौराहों पर दीप प्रज्ज्वलित कर इसे उत्सव के रूप में मनाया गया। विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री दिग्विजय सिंह राना के नेतृत्व में बभनान बाजार, गौर बाजार, सरैंया चौराहा, परसा चौराहा, हड़ही बाजार, पचपेड़वा चौराहा, ऐनपुर, लालतागंज चौराहा, बैरिहवा, बेलसड़ डिहवा सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर दीप प्रज्ज्वलित कर भूमि पूजन की प्रथम वर्षगांठ को दीपावली के रूप में मनाया गया।
इस दौरान विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री दिग्विजय सिंह राना ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। इससे करोड़ों हिंदू परिवारों में खुशी और उत्साह दोनों है। यही वजह है कि चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों को अयोध्या और भगवान श्री राम की याद आने लगी है। उन्होंने कहा कि जो लोग कल तक भाजपा सरकार से यह पूछ रहे थे कि श्री राम मंदिर का निर्माण कब होगा, वह आज अयोध्या पहुंचकर श्री राम भक्त बनने का दिखावा करने में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा भगवान श्री राम सबके हैं, जन-जन के हैं। अयोध्या पहुंचने वाले अगर सच्चे मन से पहुंच रहे होंगे, तो भगवान उनकी भी सुनेंगे। लेकिन जनता की तरह अगर वह भगवान को भी धोखा देने के लिए जा रहे हैं, तो उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि इससे उनका भला होने वाला नहीं है।
विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका मकसद क्षेत्र का विकास और हिंदुत्व की रक्षा करने का है। इसके लिए उन्हें क्षेत्र की जनता का पूरा सहयोग भी मिल रहा है। उन्होंने कहा, चुनाव लड़ना बड़ी बात नहीं, लेकिन चुनाव जीतना आसान भी नहीं है। आज की जनता काफी जागरूक है, वह समझती है कि कौन उनके साथ धोखा कर रहा है और कौन सुख-दुख में उनके साथ खड़ा है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए जिला पंचायत के चुनाव में जनता ने उन्हें जो प्यार और आशीर्वाद दिया है, उसके लिए वह सभी के आभारी हैं। राना ने कहा कि जनता का प्यार, सहयोग व आशीर्वाद मिल रहा है। ऐसे में अगर उन्हें टिकट मिलता है तो विधानसभा का चुनाव वह जरूर लड़ेंगे। दीप प्रज्ज्वलन के दौरान उनके साथ अनूप सिंह सहित कई समर्थक मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें: मंदिर तोड़े जाने की घटना पर मोदी सरकार सख्त