Barabanki Road Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दिल्ली से बहराइच की तरफ जा रही बस की सामने से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में नौ यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 27 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं 5 घायलों को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है। जानकारी होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की मदद का एलान किया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की भोर में 5.30 बजे के करीब बहराइच की तरफ जा रही टूरिस्ट बस देवा कोतवाली क्षेत्र में किसान पथ पर बबुरी गांव के पास पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर के दौरान दोनों गाड़ियों की रफ्तार इतनी तेज थी कि बस और ट्रक दोनों के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते पुलिस और तहसील प्रशासन मौके पर पहुंच गया। बस और ट्रक में यात्री इस तरह फंसे थे कि गाड़ियों को काटकर उन्हें निकाला गया। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें: देवी मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की आस्था
मरने वालों में रहमान (42) पुत्र निजामुद्दीन निवासी आलापुर बाराबंकी का है, बाकी अन्य यात्रियों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना स्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाने का एलान किया है।
घायलों में यासमीन (28) पुत्री इब्बन, शादाब 5 वर्ष पुत्र मेराज नंदीपुर थाना कैसरगंज बहराइच, सिराज अहमद 45 पुत्र मोहम्मद मोहसिन ग्राम पट्टी थाना कैसरगंज बहराइच, सदील (28) पुत्र रफी अहमद निवासी एहतशाम पुर थाना कैसरगंज बहराइच, रहमत पुत्र अली उद्दीन निवासी कंडेला थाना कैसरगंज बहराइच, चंदू (55) पुत्र रमजान हजूर पुर बहराइच, लक्ष्मण चौहान 24 पुत्र राधेश्याम निवासी लोनयन पुरवा नकटा थाना कटरा बाजार गोंडा, इतर (35) पत्नी अनिसुर रहमान निवासी पट्टी कैसरगंज बहराइच, प्रवेश (18) पुत्र समयदीन निवासी लाला पुरवा थाना कैसरगंज बहराइच, अदनान (20) पुत्र रईस अहमद निवासी बहराइच थाना हुजूरपुर बहराइच, जगत राम (21) पुत्र बाबादीन निवासी फत्तापुर कला टिकैतनगर बाराबंकी, हामिद (21) पुत्र शहीदुर रहमान निवासी उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच, जरीन (5) पुत्री अनिसुर रहमान निवासी उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच, शाहिदा (5) पुत्री जावेद निवासी उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच, आसिम पुत्र मोहम्मद सलीम नागेश्वर नाथ मंदिर बाराबंकी, विशाल पांडे (21) पुत्र बुधराम निवासी कटका थाना हुजूरपुर बहराइच, अब्दुल हसन (35) पुत्र निजामुद्दीन पुरैनी कैसरगंज बहराइच, तालुकदार (32) पुत्र रामफल निवासी हरवा टांडा थाना हुजूरपुर बहराइच, अलख राम 28 पुत्र गंगाराम निवासी बरगदी कोट थाना करनैलगंज गोंडा, अनंतराम (58) पुत्र भैरव दिन निवासी निंदूरा थाना कटरा बाजार गोंडा, पवन कुमार (28) पुत्र स्वर्गीय नन्हे निवासी कुर्मिन परवलिया थाना करनैलगंज गोंडा, शारदा (33) पत्नी राजेश खरगूपुर गोंडा, तरुण कनौजिया पुत्र राजेश खरगूपुर गोंडा, मनीष कुमार (20) पुत्र अरुण निवासी जगतपुर कटरा बाजार गोंडा, राजेश कुमार कनौजिया (35) पुत्र शाहिद राम निवासी खरगूपुर गोंडा, राहुल (19) पुत्र पट्टे लाल निवासी धनराजपुर जरवल रोड बहराइच का नाम शामिल है।
इसे भी पढ़ें: सांड के हमले में एक की मौत, तीन अन्य घायल