लखनऊ: हर साल 26 जून को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य समाज को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव से अवगत कराना और युवाओं को नशे की लत से बचाना है। इसी कड़ी में केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, लखनऊ द्वारा एक जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया।
बाइक रैली से नशामुक्ति का संदेश
इस विशेष मौके पर बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसे उप सहायक आयुक्त अनिल कुमार विश्वकर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कार्यालय से शुरू होकर कपूरथला, आईटी चौराहा, लखनऊ विश्वविद्यालय, परिवर्तन चौक, हजरतगंज, चारबाग और कैसरबाग से होती हुई वापस कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई।
रैली में एसके सिंह, एसके पाठक, रोहित राय सहित विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान अधिकारियों ने आम लोगों को नशीले पदार्थों के खतरों और उनसे बचने के उपायों की जानकारी दी।

नुक्कड़ नाटक से किया गया जागरूक
रैली के दौरान शहर के अलग-अलग स्थानों पर स्थानीय कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया, जिसमें नशे की लत से होने वाले नुकसान को सरल भाषा और रोचक अंदाज़ में प्रस्तुत किया गया।
इसे भी पढ़ें: Basti: बिना बिजली दिए लाखों का बिल अब समझौते के लिए रिश्वत मांग रहे अधिकारी
मंत्री नितिन अग्रवाल ने की अपील
इसी क्रम में मध्य पान निषेध विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा गोमती नगर स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मध्यपान निषेध एवं आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने युवाओं से सीधे संवाद करते हुए कहा, नशा एक धीमा जहर है, जो जीवन को बर्बाद कर देता है। युवा पीढ़ी को इससे हर हाल में बचना चाहिए। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मंत्री ने चित्रकला प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को शील्ड और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभाग के सचिव वेंकटेश्वर लू, उपाध्यक्ष बृजेश शुक्ला, राजवंशी, रमेश कुमार, बृजमोहन, और नीतू वर्मा जैसे वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें: जातिवाद और तुष्टीकरण की विकृत राजनीति का खतरनाक खेल