वाराणसी: एसोसिएशन आफ फ़िज़िशियन आफ इंडिया वाराणसी चैप्टर की तरफ़ से डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव, डॉ. मोनिका गुप्ता, डॉ. अश्विनी टंडन, डॉ. धीरज किशोर तथा डॉ. अखिलेश सिंह को उनके संस्था एवं समाज के प्रति योगदान को देखते हुए, यह विशेष सम्मान दिया गया। एपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर श्याम सुंदर ने इस विशेष पुरस्कार को दिया तथा पद्मश्री डॉ. कमलाकर त्रिपाठी को एपीआई वाराणसी चैप्टर की तरफ़ से लाइफ़ टाइम एचीवमेंट अवार्ड भी दिया गया।
डॉ मनोज-डॉ मोनिका सहित पाँच को मिला एपीआई लीजेन्ड पुरस्कार
इस अवसर पर सचिव डॉ. आलोक कुमार सिंह की हार्ट फ़्लेयर पर लिखित पुस्तक का विमोचन भी हुआ। इसी के साथ ही एपीआई वाराणसी चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. गुलाब शंकर सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ. हेमन्त गुप्ता, डॉ. जया चक्रवर्ती, डॉ. एलपी माीना, डॉ. अशोक कुमार सिंह, डॉ. आरएन चौरसिया, डॉ. अविनाश चंद सिंह, डॉ. अभिलेख पाठक इत्यादि चिकित्सक मौजूद रहे। एपीआई वाराणसी के फ़ाउन्डर अध्यक्ष प्रोफ़ेसर वीपी सिंह ने सभी चिकित्सकों को बधाई दी।
इसे भी पढ़ें: लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहा आनंद वन इंटर कॉलेज