Anjali Raghav: भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार पवन सिंह इन दिनों एक विवाद के केंद्र में हैं। एक वायरल वीडियो में उन्हें एक महिला सह-कलाकार अंजलि राघव की कमर छूते हुए देखा गया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है।

एक स्टेज शो के दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पवन सिंह को अभिनेत्री और सिंगर अंजलि राघव के साथ गलत तरीके से पेश आते देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखते ही लोगों ने पवन सिंह और इवेंट के आयोजकों पर आपत्ति जताई।

अंजलि राघव ने इंडस्ट्री छोड़ने का लिया फैसला

विवाद बढ़ने पर अंजलि राघव ने एक वीडियो जारी करके अपनी तरफ से सफाई दी। उन्होंने बताया कि यह एक स्टेज शो का हिस्सा था, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि वह अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पवन सिंह की टीम उन्हें बदनाम करने में लगी हुई है और उन्हें मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है।

इसे भी पढ़ें: मौलाना अफजल के काले कारनामे हुए उजागर

पवन सिंह ने मांगी माफी

मामला गर्म होने पर पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर अंजलि राघव से माफी मांगी। अंजलि ने इस माफी को स्वीकार तो कर लिया, लेकिन साथ ही कहा कि वह इस मामले पर अब और बात नहीं करना चाहतीं।

पवन सिंह की पत्नी ने भी टोका

इस पूरे विवाद में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पवन सिंह को स्टेज पर इस तरह का व्यवहार करने से पहले सोचना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे gestures को सामान्य नहीं समझा जाना चाहिए, क्योंकि दर्शकों में मौजूद लोग इसे गलत तरीके से ले सकते हैं। फिलहाल, यह मामला काफी चर्चा में बना हुआ है और सोशल मीडिया पर लोग इसपर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: The Bengal Files का पहला गाना रिलीज

Spread the news