Andhra Pradesh Train Accident: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में रविवार देर शाम दो ट्रेनों के बीच टक्कर (Vizianagaram Train Accident) की खबर सामने आ रही है। खबर है कि दो ट्रेनों की टक्कर के बाद कई बोगियां पटरी से उतर गई है। दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो होने की खबर है, वहीं कई यात्री घायल हुए हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर राहत और बचाव की टीम पहुंच गई है और ट्रेन के डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। रात होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है।
जानकारी के अनुसार, कोठावलासा ‘मंडल’ (ब्लॉक) में कंटाकपल्ली के विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08532) की टक्कर के बाद विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504) की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं है। घटना की जानकारी होते ही आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को तत्काल राहत व बचाव करने और विजयनगरम के पास के जिलों से घटनास्थल पर अधिक से अधिक एंबुलेंस भेजने का निर्देश दिए हैं।
खड़ी पैसेंजर ट्रेन को पलासा एक्सप्रेस ने मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि ओवरहेड केबल कट जाने की वजह से विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन पटरी पर खड़ी थी। इसी दौरान उसी पटरी पर पीछे से पलासा एक्सप्रेस आ गई और जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पैसेंजर ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। टक्कर इतना तेज था कि एक बोगी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। मंडल रेल प्रबंधक के मुताबिक, इस हादसे में पैसेंजर ट्रेन के तीन कोच को नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को दे दी गई है। वहीं एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन भी मौके पर पहुंच चुकी है। घायलों को एंबुलेंस से स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
दुर्घटना के बाद रेलवे प्रशासन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है। इन नंबरों से हादसे में घायलों की जानकारी ली जा सकती है।
रेलवे नंबर: 83003, 83004, 83005, 83006
बीएसएनएल लैंड लाइन नंबर- 08912746330; 08912744619
एयरटेल: 8106053051, 8106053052
बीएसएनएल: 8500041670, 8500041671
इसे भी पढ़ें: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ साकार होगा गोरक्षपीठ का सपना
इसे भी पढ़ें: कुंवर चंद्र प्रकाश सिंह की रचनाओं पर होंगे शोध