brijbhushan bayan: उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर बयानबाज़ी ने सियासी पारा बढ़ा दिया है। कैसरगंज से पूर्व सांसद और बीजेपी के दिग्गज नेता बृजभूषण शरण सिंह ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव धार्मिक व्यक्ति हैं और वह श्रीकृष्ण के वंशज हैं। उनके पिता मुलायम सिंह यादव हनुमान जी के परम भक्त थे।
यह बयान उन्होंने संतकबीर नगर में पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में दिया, जहां मंच पर तमाम बड़े नेता मौजूद थे। बृजभूषण के इस बयान के बाद सियासी हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
Brij Bhushan Sharan Singh On Akhileh Yadav: 'अखिलेश यादव श्री कृष्ण के वंशज हैं' | SP | Viral Video#BrijBhushanSharanSingh #AkhilehYadav #ViralVideo #LatestNews @yadavakhilesh @b_bhushansharan pic.twitter.com/PrxGrPrznD
— Punjab Kesari (@punjabkesari) July 1, 2025
अखिलेश धर्मविरोधी नहीं, बस मजबूर हैं
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव धर्म विरोधी नहीं हैं। उन्होंने भव्य मंदिर भी बनवाया है। वे जो कुछ करते हैं, वो उनकी परिस्थितियों की मजबूरी होती है, न कि किसी धर्म विरोधी सोच के चलते। उन्होंने साफ कहा कि किसी की नीयत पर शक करना ठीक नहीं है, खासकर तब जब उनके परिवार की धार्मिक आस्था जगजाहिर हो।
इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव का नया ठिकाना होगा आजमगढ़ का यह आलीशान घर
मुलायम सिंह की भी कर चुके हैं तारीफ
बृजभूषण इससे पहले भी सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की कार्यशैली और राजनीतिक सूझबूझ की तारीफ कर चुके हैं। ऐसे में यह बयान सियासी समीकरणों में कुछ नया संकेत भी दे रहा है, जिसे राजनीतिक पंडित कई नजरियों से देख रहे हैं।
हर किसी को कथा कहने का अधिकार है
इटावा में कथावाचक विवाद पर भी बृजभूषण शरण सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, कथावाचक की जाति को लेकर सवाल उठाना अनुचित है। वेदव्यास और विदुर भी उच्च जाति से नहीं थे, लेकिन उनका योगदान अमूल्य था। हर किसी को कथा कहने का अधिकार है। जाति के नाम पर अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है रिया चक्रवर्ती की कहानी