UP IPS transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फेरदबदल करते हुए 28 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। सोमवार को शासन ने आदेश जारी कर आईपीएस अधिकारियों को उनके नए कार्यस्थल पर तत्काल कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं। बड़े पैमाने पर हुए इन तबादलों को कानून-व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के साथ पुलिस प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त करने की नजर से देखा जा रहा है।

आईपीएस राजीव सभरवाल को पुल‍िस महान‍िदेशक, डॉ. भीमराव अंबेडकर पुल‍िस अकादमी, मुरादाबाद से पुल‍िस महान‍िदेशक, प्रशिक्षण एंव आधुन‍िकीकरण उप्र के साथ पुल‍िस महान‍िदेशक/अपर पुल‍िस महान‍िदेशक, डॉ. भीमराव अंबेडकर पुल‍िस अकादमी, मुरादाबाद का अत‍िर‍िक्त प्रभार दिया गया है। आज जिन आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें मनोज कुमार अवस्थी, अशोक कुमार और निहारिका शर्मा के नाम शामिल हैं।

UP IPS transfer

UP IPS transfer

इसे भी पढ़ें: नेपाल में गंभीर हुए हालात, हिंसक प्रदर्शन में 21 की मौत

इसे भी पढ़ें: नेपाल में सोशल मीडिया बैन पर बवाल, काठमांडू प्रदर्शन में 15 की मौत

Spread the news