
लखनऊ: सरकारी आंकड़े और हकीकत में हमेशा फर्क रहा है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में यह अन्तर काफी बढ़ गया है। भ्रष्ट अधिकारी जहां फर्जी आंकड़े प्रस्तुत कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुमराह कर रहे हैं, वहीं आधे-अधूरे पड़े काम योजनाओं में भ्रष्टाचार की गवाही दे रहे हैं। जल जीवन मिशन के हर घर नल से जल योजना के तहत जहां ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को खोदकर बर्बाद कर दिया गया, वहीं आधे-अधूरे पड़े पाइप लाइन से पानी की सप्लाई दिखाकर कागजी आंकड़े बढ़ाने का खेल जारी है। उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ जलापूर्ति के नाम पर जल जीवन मिशन की तरफ से कैसा मजाक किया गया है, उसे प्रदेश की जनता देख रही है। वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना के तहत दिये गये आंकड़ों को देखकर आप भी समझ सकते हैं कि इस सरकार में अधिकारी कैसे जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यूपी के 24,576 गांव ऐसे हो गए, जहां सौ फीसदी घरों में नल से शुद्ध जल पहुंच गया। इन गांवों में 79,44,896 कनेक्शन दिए गए, जिसके माध्यम से 4,86,13,240 ग्रामीणों को इस सुविधा का लाभ मिल रहा है। इसमें शीर्ष पर मीरजापुर जनपद है। यहां के 1769 गांव ऐसे हैं, जहां 100 प्रतिशत नल से जलापूर्ति हो रही है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग पहले ही इस योजना में शीर्ष पर पहुंच चुका है।
24,576 गांवों तक पहुंचा जल
कभी प्यासे रहे बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के लोगों की पानी की आस उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के नेतृत्व में पूरी हुई। यहां के दिन भी अब बदल गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश ने योगी सरकार के नेतृत्व में अब एक और नई उपलब्धि हासिल की है। पहली बार उत्तर प्रदेश के 24, 576 गांवों के हर परिवार तक नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो गई है। शेष बचे अन्य गांवों में भी शुद्ध पेयजल पहुंचाने की तैयारी तेजी से धरातल पर उतर रही है।
हर गांव में 18 लोगों को मुहैया कराया जा रहा रोजगार
हर गांव में ग्रामीण जलापूर्ति व नमामि गंगे विभाग की तरफ से 18 लोगों को रोजगार भी मुहैया कराया जा रहा है। हर गांव में पांच महिलाएं एफएचटीसी कनेक्शन का कार्य कर रही हैं, जबकि प्लंबर, फिटर, इलेक्ट्रिशियन आदि के रूप में स्किल ट्रेनिंग कर 13 लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। ऐसे 24,576 गांवों में भी 18-18 लोगों को सरकार ने रोजगार मुहैया कराया है।
प्रदेश के टॉप 10 जनपद और आच्छादित गांव
जनपद गांव
मीरजापुर 1769
गोरखपुर 1372
कुशीनगर 693
हरदोई 651
प्रयागराज 639
ललितपुर 603
गाजीपुर 579
देवरिया 574
शाहजहांपुर 567
बस्ती 553
इसे भी पढ़ें: फर्जी आंकड़ों पर मिला इनाम, अधिकारियों ने किया सीएम योगी के नाम
इसे भी पढ़ें: योगी जी झूठे हैं आपके आंकड़े