प्रयागराज: इंडियन गर्ल्स इंटर कॉलेज में एमेच्योर खो-खो एसोसिएशन और भानु प्रताप स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा आयोजित 10 दिवसीय खो-खो प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया। इस मौके पर खो-खो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमेच्योर खो-खो एसोसिएशन, प्रयागराज के सचिव अरुण कुमार प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि राधे श्याम मौर्य मौजूद रहे। उन्होंने प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वाली बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।
इसे भी पढ़ें: ‘नेपोकिड्स’ की शानो-शौकत पर भड़का युवाओं का गुस्सा
इस अवसर पर, विद्यालय की खेल शिक्षिका एकता सिंह ने खो-खो प्रशिक्षकों कुमारी निशा और कुमारी प्रिया को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या ईशानी भट्टाचार्य ने की।
इसे भी पढ़ें: प्रयागराज की सेपक टकरा टीमें उत्तर प्रदेश चैंपियनशिप के लिए तैयार