प्रकाश सिंह

गोंडा: यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रत्याशी की दावेदारी कर रहे नेताओं ने क्षेत्र में जन संपर्क काफी तेज कर दिया है। भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य दिग्विजय सिंह जो कि करनैलगंज से उम्मीदवारी की दावेदारी कर रहे हैं, जनता के बीच अपना जनसंपर्क बढ़ा दिया है। दिग्विजय सिंह बीजेपी के पुराने व जमीन से जुड़े हुए नेता हैं। इस बार वह बीजेपी से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि बीजेपी का प्रत्याशी तय किया जाना अभी बाकी है। ऐसे में कई नेता प्रत्याशी की दौड़ में हैं। कुछ हवा हवाई नेता भी हैं, जो इस समय बीजेपी और जनता के सबसे पक्के हितैषी बनने की कोशिश में लगे हुए हैं।

भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य दिग्विजय सिंह ने पहले ही कह दिया है कि किसको उम्मीदवार बनाना है यह तय करना पार्टी का काम है। उन्हें टिकट मिला तो वह चुनाव लड़ेंगे और किसी और को टिकट मिला तो उसे जिताने के लिए संघर्ष करेंगे। फिलहाल दिग्विजय सिंह जनता का आशीर्वाद लेने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में आज वह परसपुर क्षेत्र के पसका स्थित वाराह भगवान मन्दिर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुँचकर दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले, जिसमें लालेमऊ, कर्नलगंज, बाबागंज, बसेरिया, मोहना, परसपुर, भंवरी गंज, पांडेय चौराहा आदि क्षेत्रों का भ्रमण करके लोगों को सदस्यता दिलाई।

Digvijay Singh

इस दौरान जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप व राजेश राय चंदानी के अगुवाई में पार्टी की सदस्यता अभियान की भी शुरुआत की गई। इस मौके पर गौतम शुक्ला, विवेक मिश्रा, अरविंद कुमार दुबे, अवधेश कुमार पांडेय, अमन मिश्रा, राजबहादुर, विजेंद्र, महादेव, कमला प्रसाद तिवारी, काशीराम पांडेय, संदीप पांडेय, माता प्रसाद मिश्रा, पप्पू शुक्ला, सुनील तिवारी, राहुल गुप्ता, ध्रुव शुक्ला, अनु दुबे, राहुल दुबे, पुनीत पांडेय, मोहित पांडेय, सूरत सिंह, राकेश मिश्रा, गौरव सिंह, अंशुमान सिंह, राजन सिंह, अभिषेक प्रताप सिंह, गगन सिंह, जितेश सिंह, अभिषेक सिंह, देवेंद्र दीक्षित, श्याम किशोर, अन्नू बाबा, राम कुमार मौर्या व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: भाजपा नेता ने तेज किया सम्पर्क अभियान

Spread the news