प्रतापगढ़: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तहत पुलिस के हरकत में आते ही अपराध और अपराधी दोनों पर लगातार शिकंजा कसता नजर आ रहा है। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कुशल निर्दशन में आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने व अपराध/अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निरंतर की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) रोहित मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी लालगंज रामसूरत सोनकर के कुशल नेतृत्व में थाना उदयपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र उदयपुर के ग्राम गोड़वा मजरे कुम्भीआइमा में घर पर अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुये एक अभियुक्त राहुल कश्यप पुत्र राजकुमार कश्यप निवासी गोड़वा,कुम्भीआइमा थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ को अवैध तमंचो का अवैध रुप से निर्माण व मरम्मत करते हुये गिरफ्तार किया गया।

अवैध फैक्ट्री से बरामद 4 अदद तमंचा 12 बोर, 1 अदद तमंचा 315 बोर,अर्द्धनिर्मित 3 अदद तमंचा, 2 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 5 अदद खोखा कारतूस 12 वोर, आयुध बनाने के उपकरण- भाथी (आग जलाने का उपकरण), ग्राइंडर, आरी, हथौडी, प्लास, छेनी, रेती व 3 अदद नाल लोहे की, 2 अदद पत्ती लोहे की बटनुमा, 10 अदद नाट बोल्ट।इस संबंध में स्थानीय थाना में धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।सीओ लालगंज राम सूरत सोनकर ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया।

इसे भी पढ़ें: 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the news