लखनऊ। शंकर पूर्व वार्ड द्वितीय में सीवर की समस्या बनी हुई है। पार्षद प्रतिनिधि दीपक तिवारी के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने नगर निगम प्रशासन से समस्या के समाधान की कई बार गुहार लगाई, लेकिन फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे जिसका खामियाजा क्षेत्रवासियों को परेशानी के रूप में भुगतना पड़ रहा है। मामला शंकर पूर्व वार्ड द्वितीय का है जहां सीवर की समस्या लगातार बनी हुई है और इसका गंदा पानी जगह-जगह सड़कों पर भरा हुआ है।

सीवर का गंदा पानी नालियों में भी जा रहा है। इससे संक्रामक बीमारियों के भी फैलने का खतरा बना हुआ है। इसको लेकर पार्षद प्रतिनिधि दीपक तिवारी के नेतृत्व में क्षेत्रीय जनता के द्वारा सीवर की समस्या को लेकर जोन सात के विकास नगर स्थित जलकल विभाग के कार्यालय पर घेराव भी किया गया, लेकिन जलकल विभाग और नगर निगम के अधिकारी केवल पल्ला झाड़ रहे हैं और ध्यान नहीं दे रहे है।

इसे भी पढ़ें: शौर्य और त्याग की महान गाथा को बताती है छावा

मामले में जेई विक्रम सिंह ने कहा कि जलभराव की समस्या के लिए डीजी पंप निरंतर लगा रहेगा और जल्द परेशानी को दूर किया जायेगा। एनएच की वजह से जो पानी की लाइन और सीवर लाइन में अवरोध पैदा हुआ है इसके लिए भी प्रयास किया जायेगा और इसका इस्टीमेट भेजा जा चुका है और जल्द से जल्द इसका समाधान कराया जायेगा।

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: अध्यात्म, राष्ट्रीय एकता और मानवता का महासंगम

Spread the news