संतोष शुक्ल

tejpratap yadav: राजनीति में जो दिखता है असल में वह होता नहीं है। बिहार में विधानसभा चुनाव का प्रचार शुरू हो गया है। वहीं चुनावी मुद्दे से ज्यादा बिहार में इस समय आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का परिवार सुर्खियों में बना हुआ। तेज प्रताप यादव के अवैध संबंधों पर जहां लालू यादव ने पार्टी व परिवार से उन्हें बाहर निकाल कर सुर्खियां बंटोरी वहीं उनकी बहू रह चुकी ऐश्वर्या ने इसे परिवार का नाटक बताया था। इसी बीच तेज प्रताप यादव की तरफ से पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल की तरफ से किये गये ट्वीट से यह लगने लगा है कि लालू परिवार चुनाव में जनता की सहानुभूति हासिल करने के लिए जो दिखा रहा है, असल में ऐसा कुछ है ही नहीं।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कुछ ही दिन पहले तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ अपने 12 साल पुराने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। इस ऐलान के तुरंत बाद लालू यादव ने कड़ा फैसला लेते हुए उन्हें परिवार और पार्टी, दोनों से बाहर कर दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी सार्वजनिक घोषणा करते हुए कहा था कि तेजप्रताप के निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी, पार्टी की छवि और सामाजिक संघर्ष को नुकसान पहुंचा रही है। तेजप्रताप को RJD से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था।

अब सोशल मीडिया से बदले सियासी संकेत

लेकिन अब एक नई हलचल देखने को मिल रही है। तेजप्रताप यादव ने हाल ही में अपने X (पूर्व ट्विटर) हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लिखा, 20 वर्षों की एनडीए सरकार के पास अपने काम का हिसाब देने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए 35 साल पहले की सरकार के 15 साल को कोसना छोड़ें और पहले अपने 20 साल का हिसाब दें।

इस पोस्ट के साथ उन्होंने #RJD, #TejPratapYadav, #नया_बिहार जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया और RJD का आधिकारिक पोस्टर भी शेयर किया। यही बात सियासी गलियारों में नई चर्चाओं को जन्म दे रही है कि क्या तेजप्रताप की पार्टी में वापसी हो गई है या उनकी सक्रियता एक संकेत भर है?

Tej Pratap Yadav RJD return

दिल से किया था रिश्ता सार्वजनिक

इस पूरे विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब तेजप्रताप ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था, मैं तेज प्रताप यादव और इस तस्वीर में जो हैं उनका नाम अनुष्का यादव है। हम पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते और प्यार करते हैं। मैं बहुत समय से यह बात आप सबसे साझा करना चाहता था, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। आज अपने दिल की बात कह रहा हूँ, उम्मीद है आप समझेंगे।”

लालू का कड़ा फैसला

तेजप्रताप की इस पोस्ट के बाद लालू यादव ने उन्हें सार्वजनिक रूप से पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया। उन्होंने अपने बयान में कहा, निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना हमारे सामाजिक न्याय के संघर्ष को कमजोर करती है। तेजप्रताप की गतिविधियां, लोक आचरण और गैर-जिम्मेदाराना रवैया हमारे पारिवारिक मूल्यों के अनुरूप नहीं हैं। इसलिए उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर किया जाता है।”

इसे भी पढ़ें: Jal Jeevan Mission के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हर घर नल से जल योजना

सस्पेंस बरकरार, पुष्टि नहीं

तेजप्रताप के हालिया पोस्ट ने जरूर राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है, लेकिन फिलहाल उनकी RJD में औपचारिक वापसी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या यह सोशल मीडिया पर सक्रियता मात्र है, या वाकई RJD में एक नई एंट्री की तैयारी चल रही है।

इसे भी पढ़ें: पवन खेड़ा ने थरूर के खिलाफ उदित राज की टिप्पणी को किया रीपोस्ट

Spread the news