Ind vs Nz: कीवी टीम को पहले टी-20 मैच में 5 विकेट से धूल चटाकर अब टीम इंडिया (Team India) की नजर 19 नवंबर को रांची में होने वाले दूसरे टी-20 मैच को जीतकर सीरीज को लाॅक करने की होगी। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड टीम (New Zealand) दूसरा टी-20 मैच (T-20 Match) जीतकर श्रृंखला में वापसी करना चाहेगी। पूर्व भारतीय कप्तान धोनी (Dhoni) का यह होम ग्राउंड है। ऐसे में धोनी टीम इंडिया (Team India) की हौसला अफजाई करने मैदान में उपस्थित रहेंगे।
𝐌𝐒 𝐃𝐡𝐨𝐧𝐢 𝐠𝐢𝐯𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐮𝐭𝐨𝐠𝐫𝐚𝐩𝐡 𝐭𝐨 𝐡𝐢𝐬 𝐥𝐮𝐜𝐤𝐲 𝐟𝐚𝐧 𝐝𝐮𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐩𝐫𝐚𝐜𝐭𝐢𝐜𝐢𝐧𝐠 𝐓𝐞𝐧𝐧𝐢𝐬 𝐚𝐭 𝐉𝐒𝐂𝐀 ❤ #MSDhoni • #WhistlePodu pic.twitter.com/s3J9i9Tlvy
— ᴍsᴅɪᴀɴ⁷🦁💛™ (@dhoniizzaq) November 16, 2021