दुबई। दुबई में चल रहे टी-20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में आज ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंद कर दूसरी बार फाइनल में जगह बनायी। टॉस हारकर पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाये। मोहम्मद रिजवान (67) और फखर जमान (55)* ने पचासा लगाया। ऑस्ट्रेलिया ने विजय लक्ष्य 177 रनों को बड़े ही रोमांचक अंदाज में एक ओवर पहले 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। आखिरी के दो ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 22 रनों की दरकार थी और शाहीन अफरीदी पारी का 19वां ओवर लेकर मैदान पर आए। इस ओवर को दोनों टीमों के लिए अहम माना जा रहा था, लेकिन मैथ्यू वेड का सामने अफरीदी की एक न चल पाई। वेड ने ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार 3 छक्के लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया को यादगार जीत दिलाई।

टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और पारी की तीसरी ही गेंद पर शाहीन अफरीदी ने एरोन फिंच (0) को पगबाधा पर आउट किया। अफरीदी ने पहले ओवर में सिर्फ एक रन खर्च किया। इसके बाद डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने पारी को संभाल लिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 36 गेंदों पर 51 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को शादाब खान ने मार्श (28) को आउट कर तोड़ा। 8वें ओवर की पहली गेंद मोहम्मद हफीज ने एक ऐसी गेंद डाली जो दो टप्पों पर वार्नर के पास पहुंची। वार्नर ने भी मौका नहीं गंवाया और शानदार छक्का जड़ दिया। पाकिस्तान को तीसरी सफलता शादाब खान ने स्टीव स्मिथ (5) को आउट कर दिलाई। शादाब यही नहीं रुके और अपने अगले ही ओवर में बढिय़ा बैटिंग कर रहे डेविड वार्नर (49) का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका पहुंचाया। शादाब ने अपने जोरदार स्पेल को जारी रखा और ग्लेन मैक्सवेल (7) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। छठे विकेट के लिए मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस ने यादगार 41 गेंदों पर नाबाद 75 रन जोडक़र टीम को शानदार जीत दिलाई। स्टोइनिस ने 31 गेंदों पर नाबाद 40 और मैथ्यू वेड ने सिर्फ 17 गेंदों पर नाबाद 41 रनों की पारी खेली। इससे पहले पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 176/4 का स्कोर बनाया। टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने 60 गेंदों पर 71 रन जोड़े। दोनों खिलाड़ी लगातार मैदान पर अच्छे शॉट्स लगा रहे थे। इस पार्टनरशिप को एडम जम्पा ने बाबर (39) को आउट कर तोड़ा। दूसरे विकेट के लिए भी ऑस्ट्रेलिया को संघर्ष करना पड़ा।

Spread the news