सिद्धार्थनगर: 15 अगस्त के शुभअवसर पर मुख्यालय नौगढ़ में सैकड़ों युवाओं के साथ मोटरसाइकिल तिरंगा रैली निकाली गई, जो भारत माता के जयकारों से, शहीदों के नारों जयकारों से पूरा मुख्यालय गूंज उठा। तिरंगा रैली बासी स्टैंड के निकट जगदम्बा पेट्रोल पंप, (सरस्वती विद्या मंदिर गली) मोहल्ला विजय नगर, तेतरी बाजार, मुख्यालय नौगढ़ सिद्धार्थनगर से प्रारंभ होकर सिद्धार्थ तिराहा होते हुए सोना लाज-हैड्रील तिराहे से पुनः बांसी स्टैंड पर सैकड़ों युवा साथियों व पुलिस कर्मियों के साथ राष्ट्रगान गाकर तिरंगा रैली का समापन किया गया।

independence day tricolor rally

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक व जिला प्रभारी रमेश वर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगाठ पर आप सभी स्वजनों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। हमारे देश की स्वाधीनता अनंतकाल तक बनी रहे। यही कामना करता हूं। इस मौके पर कार्यक्रम के सहयोगी सुनील जायसवाल, अमित खनाल, दिलीप सोनी, मनोज गुप्ता, अक्षय तिवारी, रोहित कसौधन, मिथलेश अग्रहरि, रिजवान खान, शिवकरन, बृजेश पासवान, राजा मिश्र, सौरभ पंछी, अखिल मिश्र सूर्य, अनुराग, अखलाख मेंहदी आदि सैकड़ों राष्ट्रवादी युवा मौजूद रहे।

independence day tricolor rally

75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोहाना बाजार स्थित साक्षी कंप्यूटर एजुकेशन सोसायटी मोहाना चौक सिद्धार्थनगर पर झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोहाना थानाध्यक्ष जय प्रकाश दुबे, शिवपतिनगर के पूर्व प्रधान राकेश कुमार साहू, विश्व का सबसे लंबा तिरंगा समिति के जिला प्रभारी रमेश वर्मा, अमित खनाल, दिलीप सोनी अक्षय तिवारी रहे। कार्यक्रम में संस्था के डायरेक्टर रोहित कुमार कसौधन के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण व बैच लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे ने कहा कि आप युवाओं को तिरंगा यात्रा निकालते देखता हूँ, तो गर्व महसूस होता है कि युवाओं में राष्ट्रभक्ति जिंदा है। जो देशहित ने बहुत जरूरी है। इस मौके पर योगेश जयसवाल, नवीन कसौधन, अनुराग, सूर्या, विशाल, जावेद, मेहंदी, अखलाक, नरूल, सलमान, सूरज, इमादुद्दीन, साक्षी, सुष्मिता, वैष्णवी, पिंकी आदि लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किसानों का जिक्र कर चीन-पाक पर किया प्रहार

Spread the news