
sapna choudhary: हरियाणवी डांस और म्यूज़िक की जान सपना चौधरी (sapna choudhary) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है उनका नया धमाकेदार ट्रैक बलम छोटा। इस गाने को सपना ने खुद अपनी संस्कृति को समर्पित एक उत्सव बताया है, जो ना केवल पारंपरिक लोकसंगीत की झलक देता है, बल्कि आज की युवा पीढ़ी से भी सीधा जुड़ता है।
गाने के बारे में बात करते हुए सपना ने कहा, बलम छोटा वो गाना है जो आपको बिना सोचे-समझे नाचने पर मजबूर कर देता है। इसमें हरियाणवी संस्कृति की जड़ें हैं, लेकिन इसका जोश और ऊर्जा बिल्कुल आज के जमाने की है। इस गाने की शूटिंग मेरे लिए एक टोटल धमाल था, ये बस एक जश्न है!
कौन-कौन जुड़े हैं इस गाने से
सिंगर: रुचिका जांगिड
गीतकार: मोहित मजारिया
निर्देशक: साहिल संधू
प्रोडक्शन: सीआर म्यूज़िक
प्लेटफॉर्म: T-Series हरियाणवी यूट्यूब चैनल
वीडियो में सपना के फेमस एनर्जेटिक मूव्स और बोल्ड कलर्स का जबरदस्त मेल दिखता है। म्यूजिक में देसी ताल के साथ मॉडर्न बीट्स का मज़ेदार तड़का लगाया गया है।
इसे भी पढ़ें: Sapna Choudhary बोल्ड डांस से लूट रहीं महफिल
स्टेज से सुपरस्टार तक का सफर
सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। कभी परिवार की जिम्मेदारियों के चलते स्टेज पर डांस करना शुरू किया था, और आज वे हरियाणवी म्यूज़िक इंडस्ट्री की सुपरस्टार बन चुकी हैं।
उनका पहला धमाका सॉलिड बॉडी गाने से हुआ, जिसने यूट्यूब पर खूब धूम मचाई। लेकिन असली पहचान मिली 2022 के सुपरहिट गाने तेरी आंख्यां का यो काजल से, जिसमें उनके दमदार डांस ने हर दर्शक को दीवाना बना दिया।
बलम छोटा परंपरा और पॉप का जबरदस्त मेल
‘बलम छोटा’ न सिर्फ डांस ट्रैक है, बल्कि एक संस्कृति का जश्न है। इसमें जहां हरियाणा की मिट्टी की महक है, वहीं सपना की चमकदार परफॉर्मेंस उसे आज के युवाओं के लिए सुपर एंटरटेनिंग बनाती है।
इसे भी पढ़ें: Sapna choudhary का गाना Love u gori re रिलीज