सांसद खेल महाकुंभ। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) लखनऊ महानगर अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में चल रहे सांसद खेल महाकुंभ में केडी सिंह स्टेडियम के वॉलीबॉल ग्राउंड पर बालक वर्ग में दो सेमी फाइनल एवं एक फाइनल मुकाबला खेला गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) विधि एवं न्याय मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व विधायक सुरेश तिवारी (Suresh Tiwari) रहे।
यह भी पढ़े- नीरज सिंह ने किया सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ
Brajesh Pathak Speaks
इरम काॅलेज ने क्रिश्चियन कालेज को हराया
भाजयुमो लखनऊ महानगर अध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुकाबले का पहला सेमीफाइनल मैच इरम कॉलेज (Eram College) इन्दिरानगर बनाम क्रिश्चियन कॉलेज (Christian College) के मध्य खेला गया जिसमें इरम कॉलेज (Eram College) की टीम ने क्रिश्चियन कॉलेज (Christian College) की टीम को सीधे सेटों में 25-22,25-21 से पराजित किया। वही दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में के0डी0 सिंह स्टेडियम (KD Singh Babu Stadium) बनाम केकेसी (KKC) के मध्य खेला गया जिसमें केडी सिंह स्टेडियम (KD Singh Babu Stadium) की टीम ने केकेसी (KKC) की टीम को 25-17, 25-15 से हरा कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले इरम कॉलेज (Eram College) बनाम केडी सिंह स्टेडियम (KD Singh Babu Stadium) के मध्य खेला गया जिसमें इरम कॉलेज (Eram College) को 23-25, 25-20,19-25 25-20, 15-13 के कड़े मुकाबले से हार का सामना करना पड़ा। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में पुष्पेंद्र शर्मा शानू क्षेत्रीय अधिकारी, अजय कुमार सेठी उप क्रीड़ा अधिकारी, साधना सिंह एवं अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी मौजूद रहे।
Brajesh Pathak meet players
वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम प्रभारी अमित त्रिपाठी ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता मे मध्य 1 विजेता हुई। दूसरे मैच मे पश्चिम 2 की टीम विजेता हुई एवं तीसरे मैच मे मध्य 3 टीम ने दर्ज की। साथ मे चौथे मैच मे अभय इलेवन ने जीत दर्ज की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, कार्यक्रम प्रभारी वैभव सिंह अभय सिंह उपाध्यक्ष संजय शुक्ला मंत्री अतुल सिंह सचिन सोनकर अभिषेक श्रीवास्तव ,मंडल अध्यक्ष सौरभ चैहान, दिव्यांश गोयल , जतिन अग्रवाल, ईशान निगम, शानू सिंह तुषार मिश्रा सोशल मीडिया प्रभारी सचिन मिश्रा आनंद तिवारी विभव खरे चेतन तिवारी विराज दीक्षित एवं अन्य सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Spread the news