बरेली: उत्तर प्रदेश में बिजली बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर वसूली की जा रही है। वहीं राजनीतिक दलों के पार्टी कार्यालयों और सरकारी आफिसों पर सबसे ज्यादा बिजली बिल का बकाया सामने आ रहा है। इसी कड़ी में बरेली के सिविल लाइंस स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय की बिजली गुल कर दी गई है। 1.15 लाख रुपये का बिजली बिल का भुगतान न करने पर बिजली विभाग ने सपा कार्यालय की बिजली काट दी हैं।

जानकारी के मुताबिक पिछले पांच साल से कार्यालय का बिजली बिल जमा नहीं किया गया था। वहीं सपा कार्यालय की बिजली कटने पर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं। कुछ लोग इसको भी सियासी रंग देने में जुट गए हैं। विद्युत विभाग ने यह कार्रवाई 1.15 लाख रुपये बकाए के चलते की है।

इसे भी पढ़ें: योगी के नेतृत्व में भाजपा ने रचा इतिहास

दरअसल इन दिनों बिजली बिल के बकाया भुगतान को लेकर अभियान चल रहा है और जिनका बिजली बिल 10 हजार से ज्यादा का बकाया है उनका बिजली का कनेक्शन काटा जा रहा है। इसी कार्रवाई के चलते समाजवादी पार्टी के कार्यालय समेत करीब 20 लोगों के कनेक्शन काटे गए। इसके अलावा कटिया लगाकर बिजली का प्रयोग कर रहे 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।

इसे भी पढ़ें: यूपी एमएलसी चुनाव में BJP का दबदबा

Spread the news