प्रयागराज: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की विजय रथ यात्रा (Vijay Rath Yatra) के सम्भावित आगमन और रोडमैप को लेकर महानगर चौक कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष सै. इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व सहयोगी दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के विजय रथ यात्रा (Vijay Rath Yatra) का भव्य रूप से स्वागत और जनसभा स्थल सहित रोडमैप को लेकर चर्चा की गई।

महानगर मीडिया प्रभारी सै. मो. अस्करी ने बताया की अभी आगमन की तारीख निर्धारित नहीं है, लेकिन 4 या 5 जनवरी को विजय रथ यात्रा (Vijay Rath Yatra) के आगमन के हिसाब से तैयारी की जा रही है। लगभग रोडमैप भी तैयार हो गया है, लेकिन उसमें अभी और क्षेत्रों को जोड़ा जा सकता है, जिससे शहर सहित सभी ग्रामीण क्षेत्र की विधान सभा की जनता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के विज़न और उनके दर्शन कर सके।

इसे भी पढ़ें: सपा एमएलसी के ठिकानों से मिले 20 निवेश के डाक्यूमेंट खोलेंगे राज

फिलहाल अभी विजय रथ यात्रा (Vijay Rath Yatra) को लेकर जो रोड में बनाया गया है, उसके अनुसार सर्किट हाउस से इन्दिरा गाँधी मूर्ति चौराहा, साईं मन्दिर, एजी आफिस, हाईकोर्ट, नगर निगम, सिविल लाइन, नवाब युसूफ रोड, बीएस एनएल आफिस, एकलव चौराहा, पानी की टंकी से ओवरब्रिज होते हुए डीएसए ग्राउण्ड, रेलवे स्टेशन से खुलदाबाद चौराहा, बुडढ़ा ताज़िया तिराहा, बैरियर तिराहा, शौकत अली रोड, दक्षिणी और पश्चिमी विधान सभा को जोड़ने वाला अतरसुइया गोल पार्क, खत्रि पाठशाला, टैगोर पब्लिक स्कूल ,पाण्डेय चौराहा ,बलुआघाट चौराहा ,कटघर चौराहा ,यमुना क्रिश्चियन कालेज, इसीसी गेट के सामने से लल्लू चौराहा गायत्री धर्मशाला, केपी जायसवाल व आर्यकन्या कालेज, कोठापार्चा चौराहा डाटपुल से पायल सिनेमा रोड, बाई का बाग चौराहा, क्रास्थवेट स्कूल, संत निरंकारी, बैरहना पुलिस चौकी, बैरहना चौराहा, बांगड़ धर्मशाला, नया पुल से नैनी के लेप्रोसी मिशन चौराहे तक का रोड मैप तैयार किया गया है।

वहीं शांतिपुरम फाफामऊ चौराहे से तेलियरगंज, बेली होते हुए ट्रैफिक चौराहा,राजापुर मंदिर चौराहे से अशोक नगर और वहाँ से सर्किट हाउस का अभी रोडमैप पर सहयोगी दलों के साथ मंत्रणा की गई। जल्द ही गंगापार और यमुनापार के विधान सभाओं मे विजय रथ यात्रा (Vijay Rath Yatra) के संदर्भ मे भी रोड मैप तय्यार कर लिया जायगा।

जनसभा को सम्बोधन के लिए शान्तिपूरम चौराहा फाफामऊ, पत्थर गिरजाघर चर्च के पास, रेलवे स्टेशन के पास डीएसए ग्राउण्ड, अटाला चौराहा व नैनी के लेपरोसी मिशन चौराहे का चयन फिलहाल किया गया है। अखिलेश यादव के तारीख व समय के निर्धारण और प्रोटोकॉल आने के बाद ही सही जानकारी उपलब्ध कराई जायगी।

इसे भी पढ़ें: सुब्रत राय और उनकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

Spread the news