बस्ती: उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर अमहट पुल से गांधीनगर, रोडवेज, मालवीय रोड होते हुये जिलाधिकारी कार्यालय तक मोटर साइकिल जूलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर मोटरसाइकिल जुलूस के बाद प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से भेजा गया। सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य ने ज्ञापन देते हुये कहा कि यदि पुरानी पेंशन नीति बहाली सहित अन्य मांगे न मानी गई तो सफाईकर्मी चुप नहीं बैठेेंगे और मांगे पूरी होेने तक चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन जारी रहेगा।

safai karamchari

आगामी 23 नवम्बर को प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर सफाईकर्मी लखनऊ के इको गार्डन में आयोजित रैली में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में पुरानी पेंशन नीति बहाल किये जाने, सफाई कर्मियों की सेवा नियमावली बनाये जाने, पदोन्नति, पद नाम पंचायत सेवक किये जाने, सफाई कर्मियों को ग्राम प्रधान के नियंत्रण से मुक्त करने, सफाई उपकरण का धन सफाई कर्मियों के खाते में भेजे जाने आदि की मांग शामिल है।

इसे भी पढ़ें: भाकियू की बैठक में बनी किसान महापंचायत की रणनीति

मोटरसाईकिल जुलूस में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री तौलू प्रसाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामअधार पाल, यूटेक जिलाध्यक्ष अनिल पाठक के साथ ही सफाई कर्मचारी संघ के जिला मंत्री मनसाराम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवमंगल पाण्डेय, मो. हुसेन, अवधेश कुमार, अनिल कुमार श्रीवास्तव, जंग बहादुर, सन्तोष कुमार शर्मा, संजय कुमार यादव, प्रदीप कुमार, राधेश्याम, बजरंगी, कैलाशनाथ गुप्ता, जय सिंह, दीनानाथ, भरतराम, जय प्रकाश, रूद्रनरायन रूदल, मायाराम, शिवा कुमार, राजकुमार वर्मा, कन्हैयालाल, हनुमान शरण, ओम प्रकाश, अरूण कुमार, पेशकार, वीरेन्द्र कुमार, घनश्याम शुक्ल, मनोज चौहान, मुकेश यादव, बुधई प्रसाद, सुधीर कुमार, मो. कलीम, देवेन्द्र पाण्डेय, लालजी निषाद, राजेन्द्र चौधरी, सुरेश कुमार, अजय कुमार, उमेश वर्मा, रामकृपाल, रामनयन, सुग्रीव प्रसाद, महेन्द्र चौधरी, चन्द्रिका प्रसाद, देवी प्रसाद, सुरेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र कुमार, राधेश्याम, राजकुमार वर्मा, शिव कुमार यादव, सुभाष चन्द्र, जटाशंकर के साथ ही अनेक पदाधिकारी, सफाईकर्मी शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें: रैली निकालकर किसानों को जागरूक करेगी भाजपा

Spread the news