Ram Katha: गोंडा जनपद के परसपुर विकास खंड के डेहरास में श्री ब्रह्मचारी बाबा स्थान-अहेठ ब्रह्मचारी स्थान पर श्रीविष्णु महायज्ञ संगीतमयी श्री राम कथा (Ram Katha) की अमृतमयी वर्षा चल रही है। यह राम कथा (Ram Katha)1 से 7 मार्च तक चलेगी। कथा व्यास-पण्डित सूरज मिश्रा महाराज (अवध धाम) ने भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह, श्री गणेश व कार्तिकेय जी का जन्म, भगवान गणेश व कार्तिकेय जी के विवाह आदि प्रसंग की बहुत ही मार्मिक कथा सुनाई।

कथा के प्रसंग के साथ-साथ अवध धाम से आये हुए झांकी कलाकारों के द्वारा भगवान के विभिन्न रूपों की झांकियां प्रस्तुत की गई, जिसको देखकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। श्री विष्णु महायज्ञ के वैदिक विद्वान पण्डित उदयभान मिश्र, पण्डित उदय नारायण मिश्र, पण्डित राम कृपाल मिश्र, पण्डित राम केवल मिश्र, पण्डित अवध नारायण मिश्र, पण्डित कैलाश नाथ मिश्र, पण्डित भोलेनाथ मिश्र, पण्डित माधवराज मिश्र, पण्डित हुकुम मिश्र, पण्डित घनश्याम मिश्र, डॉ. जगदेव पाण्डेय व हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Ram Katha

श्रीराम कथा (Ram Katha) के कथाव्यास पण्डित सूरज मिश्र ने बताया कि चतुर्थ दिवस की कथा में भगवान जन्म के प्रसंग पर कथा सुनाई जाएगी। श्री विष्णु महायज्ञ के यज्ञाचार्य- पण्डित गिरधारीलाल मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजक स्वयं श्री ब्रह्मचारी बाबा व श्री हनुमानजी महाराज हैं।

इसे भी पढ़ें: रंगभारती’ की होली-बरात की धूम थी

इसे भी पढ़ें: भारत के इन राज्यों के शहरों में नहीं मनाई जाती होली

Spread the news