लखनऊ। यूपी में बेमौसम बारिश का दौर पांचवें दिन भी लगातार जारी है। सोमवार तडक़े 4 बजे से लखनऊ में तेज बारिश शुरू हो गई। कानपुर में भी हल्की बरसात हुई। मुरादाबाद में सुबह बादल छाए थे, 9 बजे से यहां भी बारिश शुरू हो गई। इससे पहले वाराणसी में देर रात गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। यहां अस्सी घाट- भदैनी में कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। प्रयागराज में भी रविवार शाम बारिश हुई। प्रदेश के अलग-अलग शहरों में हुई इस बारिश से भले ही लोगों को गर्मी से राहत मिली हो, लेकिन ये किसानों के लिए नुकसान लेकर आई है। आलू और गेहूं समेत कई फसल इस बारिश में बर्बाद हो रही हैं। मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि 22 मार्च तक कि ऐसा ही मौसम यूपी में बना रहेगा। इधर, 24 घंटे में 1.9 मिलीमीटर बारिश पूरे प्रदेश भर में रिकॉर्ड की गई। 13.6 डिग्री सेल्सियस के साथ शाहजहांपुर सबसे ठंडा, तो 34.2 डिग्री सेल्सियस के साथ बांदा सबसे गर्म रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश के 36 जिलों में सोमवार को बिजली की गरज चमक के बीच बारिश होगी। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। यूपी में रविवार देर शाम से ही बारिश हो रही है।

यहां हुयी बारिश

सोमवार सुबह से कानपुर, नोएडा, मुरादाबाद, सहारनपुर, लखनऊ, बदायूं, औरैया, भदोही, गाजीपुर, सीतापुर, फिरोजाबाद, बलिया, पीलीभीत, मऊ में गरज-चमक के साथ बरसात हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, सोमवार को आगरा, अंबेडकर नगर, अमेठी, औरैया, अयोध्या, बांदा, बाराबंकी, बरेली, चित्रकूट, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गोंडा, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, लखनऊ, मैनपुरी, मिर्जापुर, पीलीभीत, प्रतापगढ़ में प्रयागराज, रायबरेली, संभल, शाहजहांपुर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर और उन्नाव में बिजली की चमक के बीच बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा कुछ जगहों पर ओले गिर सकते हैं।

Spread the news