प्रतापगढ़: गत बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में पंजाब पुलिस की चूक का विरोध देश के हर हिस्से में शुरू हो गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफिले को कुछ उपद्रवी प्रदर्शनकारियों द्वारा रोकने और और वापस लौटने पर मजबूर करने की घटना से पूरे देश में उबाल देखा जा रहा है। इस निंदनीय घटना के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष अंशुमान सिंह ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कम्पनी गार्डन से अम्बेडकर चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला कर एवं पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शित किया।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष अंशुमान सिंह ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार मोदी की रैली से इतना डर गई है कि इस हद तक नीचे गिर कर रैली को स्थगित कराने का कार्य किया। इस घटना की हम लोग कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।

protest against PM Modi convoy

इस मौके पर भाजयुमो के जिला नितीश श्रीवास्तव, सुजीत पाण्डेय, मनोज यादव, सुभाष मिश्रा,अविनाश सिंह, राहुल मौर्य रोहित सिंह, अंकित सिंह, शैलेश मिश्रा, प्रिंस पांडे, अतुल शुक्ला, विकल पांडेय पदाधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: 1 करोड़ ऋण और टूलकिट का किया गया वितरण

Spread the news