Shyam Kumar
श्याम कुमार

है राजनीति का मेरा बस इतना-सा पैमाना,
मोदी को गालियों से भरपूर है खजाना।

मुझको सभी कहते हैं विकलांग मानसिक हूं,
फिर भी बनूंगा पीएम, मम्मी को है दिखाना।

वोटों के वास्ते मैं यूं रूप बदलता हूं,
गुजरात में हिंदू हूं, बिहार में मौलाना।

हूं मैं जनेऊधारी, मौकापरस्त हूं मैं,
बिन कान में लपेटे जाता हूं मैं पाखाना।

पुरखों ने वंशजों को दी ‘श्याम’ ये नसीहत,
घोटालों में ही जीना, घोटालों का ही खाना।

इसे भी पढ़ें: प्रियतम की हर बात बसन्ती!

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ की मोनालिसा

Spread the news