Delhi Election Result: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए इस विजय को विकास और सुशासन की जीत बताया। पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, जनशक्ति सर्वोपरि है! विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के सभी भाई-बहनों को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा हार्दिक अभिनंदन और आभार।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि भाजपा दिल्ली के हर कोने में विकास को सुनिश्चित करने और यहां के लोगों के जीवन स्तर को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली का योगदान भारत के समग्र विकास में महत्वपूर्ण होगा और पार्टी इस दिशा में लगातार कार्य करती रहेगी।

इसके साथ ही, मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं की भी सराहना की, जिन्होंने इस बड़ी जीत को हासिल करने के लिए दिन-रात मेहनत की। उन्होंने कहा कि अब हम और भी अधिक प्रतिबद्धता के साथ दिल्लीवासियों की सेवा में लगे रहेंगे।

नितिन गडकरी और अमित शाह का भी संदेश

दिल्ली चुनाव के परिणामों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्लीवासियों का भाजपा पर विश्वास एक मजबूत संकेत है। उन्होंने दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने और इसे दुनिया का सबसे सुंदर शहर बनाने के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराया।

इसे भी पढ़ें: वैचारिक परावर्तन ही शुद्धि का सही मार्ग

गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करते हुए कहा, दिल्ली के दिल में मोदी… दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और झूठे वादों के खिलाफ एक बड़ा संदेश दिया है। यह दिल्ली में विकास और विश्वास के नए युग की शुरुआत है। शाह ने यह भी कहा कि दिल्ली की जनता ने यह साबित कर दिया कि अब उन्हें बार-बार झूठे वादों से नहीं बहलाया जा सकता।

नए युग की शुरुआत

अमित शाह ने इस ऐतिहासिक जनादेश के लिए दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा अपने सभी वादों को पूरा करेगी और दिल्ली को विश्व की सर्वश्रेष्ठ राजधानी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उनके अनुसार, दिल्ली ने यह चुनाव यह दर्शा दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता।

इसे भी पढ़ें: प्रियतम की हर बात बसन्ती!

Spread the news