मेरठ: उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से पहले बुलडोजर ने अपना काम करना शुरू कर दिया है। पश्चिम उत्तर प्रदेश का कुख्यात माफिया बदन सिंह बद्दो तो फरार हो गया, लेकिन उसके करीबियों की कमर तोड़ने में सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। बदन सिंह बद्दो की शह पर पार्क की जमीन कब्जाकर बनी अवैध दुकानों पर मंगलवार को एमडीए का बुलडोजर चला। पुलिस और एमडीए की टीम ने मिलकर पार्क को कब्जा मुक्त करा दिया ।

मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र के जगन्नाथ पुरी इलाके में पार्क पर अवैध कब्जा किया गया था। पार्क पर कब्जा करके फैक्ट्री बनाई गई थी, लेकिन आज इस फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया गया। जिसके बाद पार्क की करोड़ों की जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया गया। आपको बता दें कि बदन सिंह बद्दो 2019 में मेरठ से ही फरार हो गया था। जिसके बाद से उत्तर प्रदेश सरकार बद्दो की करीबियों पर शिकंजा कसने में लगी हुई है।

इसे भी पढ़ें: बीजेपी के टिकट पर सफाई कर्मी बना विधायक

बदन सिंह की तलाश भी की जा रही है, लेकिन अभी तक ढाई लाख का इनामी बदन सिंह बद्दो पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। वहीं, पुलिस बद्दो को आर्थिक रसद पहुंचाने वाले करीबियों की कमर तोड़ने में लगी हुई है।

इसे भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद को विधानसभा भेजने की तैयारी में ​अखिलेश

Spread the news