कानपुर: मिशन शक्ति-फेज 3.0 के अन्तर्गत महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) द्वारा आज बाबा रघुनन्दन दास (बीआरडी) इण्टर कॉलेज, बिल्हौर, कानपुर आउटर में महिला सुरक्षा की जागरुकता के उद्देश्य से एक वृहद जन-जागरूकता/प्रचार-प्रसार कार्यक्रम का आयोजन अजीत कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर व कानपुर आउटर पुलिस के सहयोग से किया गया।

बीआरडी इण्टर कॉलेज के प्रांगण में ‘‘उद्गार श्रृखला’’ के अन्तर्गत आयोजित इस जन-जागरूकता कार्यक्रम में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) की तरफ से श्रीमती नीति द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक व निरीक्षक सोनी सिंह द्वारा 1090 की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दे गई।

Mission Shakti

इसके तहत जनसमूह के साथ सीधे संवाद कर, लघु फिल्मों के प्रदर्शन, नुक्कड़-नाटक के प्रस्तुतीकरण व 1090 के शुभंकर (MASCOT) के माध्यम से ’मिशन शक्ति’ अभियान, वीमेन पावर लाइन-1090 तथा सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, स्वाभिमान एवं स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में व्यापक जानकारी देते हुए जनता को जागरूक किया गया। आपसी संवाद के दौरान छात्रों/छात्राओं व जनसमूह से कई रोचक प्रश्न पूछे गये, जिसका छात्रों/छात्राओं द्वारा बड़ी बेबाकी से जबाव दिया गया, जिसके लिए अफसाना, हर्षिता, अमन, देवकी, निकिता, अंजू आदि को पुरस्कृत भी किया गया।

Mission Shakti

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस रविशंकर छबि, पुलिस उपमहानिरीक्षक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन/1090 द्वारा अपने उद्बोधन में महिला सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं तथा 1090 द्वारा संचालित विभिन्न ऑन लाइन व ऑफ लाइन जन-जागरुकता विशेष रूप से ऑनलाइन कैम्पेन- ‘हम for her’ व ‘फर्क पड़ता है’, के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में बीआरडी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह कटियार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तथा उप्र सरकार के इस महाअभियान एवं महिला सुरक्षा हेतु उनकी संस्था द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान करने तथा सभी छात्रों/छात्राओं को इस अभियान से जुड़़ने के लिए प्रेरित किया गया।

 

वीरेन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक/स्टॉफ ऑफिसर, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) द्वारा प्रदेश के विभिन्न भागों में प्रचलित एलईडी वैन संचालन, डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल वाल पेंन्टिग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया गया। उपस्थित जनसमूह में इस कार्यक्रम विशेषकर 1090 के शुभंकर (MASCOT) के प्रति जबरदस्त उत्साह दिखाई पड़ा, जिसके साथ बड़ी संख्या में छात्र/छात्राओं व महिलाएं सेल्फी लेते व ग्रुप में फोटो खिंचवाते नजर आए।

इसे भी पढ़ें: यूपी-टीईटी का जारी होगा एडमिट कार्ड

कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रसिद्ध आरजे राशी द्वारा किया गया। इसके आयोजन मे 1090 के निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक बिल्हौर, धनेश कुमार व बीआरडी इण्टर कॉलेज प्रबन्धन की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम में 1090 व कानपुर आउटर के अधिकारी/कर्म चारीगण, बीआरडी इण्टर कॉलेज के शिक्षक, छात्र/छात्राओं, अभिभावक, कर्मचारीगण, आस-पास के गांवों की महिलायें, पुरूष एवं बच्चे, प्रिण्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया बन्धुओं सहित लगभग 2,000 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इसे भी पढ़ें: शीतलहर के साथ बढ़ी ठिठुरन

Spread the news