-17 अक्टूबर को आएगी पहली मेरिट लिस्ट, 1 नवंबर से शुरू होगा शैक्षणिक सत्र

नई दिल्ली: देश के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान (Media Education Institute) भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) में पांच पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ई-काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। ई-काउंसलिंग के लिए विद्यार्थी https://iimc.admissions.nic.in/ पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 1,000 रुपये का शुल्क ऑनलाइन जमा कराना होगा। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए आयोजित इस प्रक्रिया में पहली मेरिट लिस्ट 17 अक्टूबर को घोषित की जाएगी।

Media Education Institute

आईआईएमसी के डीन (अकादमिक) एवं प्रवेश प्रभारी प्रो. गोविंद सिंह ने बताया इस वर्ष कॉमन यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी पीजी) 2022 के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है। अंग्रेजी पत्रकारिता, हिंदी पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क, रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को ई-काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेना होगा।

इसे भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिवपर युवती से अश्लील हरकत करने का आरोप

प्रो. सिंह के अनुसार दूसरी मेरिट लिस्ट 22 अक्टूबर एवं तीसरी लिस्ट 26 अक्टूबर को घोषित की जाएगी। 1 नवंबर, 2022 से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा।

इसे भी पढ़ें: इंद्रदेव अब बरसात रोक दीजिए, यज्ञ कर की प्रार्थना

Spread the news