लखनऊ: प्रभात किरण सामाजिक संस्थान द्वारा पहाड़ा प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। प्राथमिक विद्यालय बगचन में प्रथम अंश, द्वितीय दादा संग्राम सिंह, तृतीय पीयूष, प्राथमिक विद्यालय भिम्मापुर में प्रथम हर्षित कुमार, द्वितीय अनामिका, तृतीय स्थान अफरोज खान ने प्राप्त किया, जिनको वन क्षेत्राशिकारी मोहम्मद मोबीन आरिफ तथा उप वन क्षेत्राधिकारी रामनरेश वर्मा ने सम्मानित किया।

Prabhat Kiran Social Institute

प्राथमिक विद्यालय झारा में प्रथम लालिमा वर्मा, द्वितीय जूही पटेल एवं तृतीय स्थान दक्षवीर वर्मा ने प्राप्त किया, जिनको इंटर कालेज परेली के प्रधानाचार्य दया शंकर वर्मा ने सम्मानित किया। सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज गोविंदापुर ममरी में प्रथम अनुराग राठौर, द्वितीय अवतल्ला, तृतीय निखिल कुमार तथा प्राथमिक विद्यालय ममरी प्रथम वीरू, द्वितीय लक्ष्मी एवं तृतीय तालिम ने स्थान प्राप्त किया।

इसे भी पढ़ें: धर्मेंद्र कुमार ‘नीरज’ को मिलेगा राजभाषा गौरव पुरस्कार

उच्च प्राथमिक विद्यालय रोशन नगर में प्रथम रोशनी द्वितीय गोल्डी तृतीय अंकित, प्राथमिक विद्यालय रोशन नगर में प्रथम अल्का, द्वितीय प्रांशु वर्मा और तृतीय स्थान हिमांशु, उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुनहा प्रथम आरूषी, द्वितीय अभिषेक राज और तृतीय स्थान अभय पटेल ने प्राप्त किया। इस मौके पर संस्था के प्रबंधक पंकज वर्मा कोषाध्यक्ष अरुण कुमार, समन्वयक नवनीत कुमार उर्फ प्रभात (प्रबंधक युगभारत न्यूज) मौजूद रहे। इस दौरान संस्था की तरफ से बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

इसे भी पढ़ें राजा महेंद्र प्रताप सिंह का क्या काबुल कनेक्शन

Spread the news