Lucknow News: अटल बिहारी बाजपेयी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Atal Bihari Bajpai International Stadium) लखनऊ में 31 अक्टूबर से सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी- 20 कप (Sardar Patel National Disabled T20 Cup) का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) करेंगे। प्रथम मैच सुबह 10 बजे शुरू होगा। यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश की 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

इसमें ग्रुप ए में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, बिहार और हिमांचल प्रदेश, ग्रुप बी में पश्चिम बंगाल, पंजाब, विदर्भ, बड़ोदा और मध्य प्रदेश, ग्रुप सी में जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, ग्रुप डी में महाराष्ट्र, हैदराबाद, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और दिल्ली की टीमें हैं।

इसे भी पढ़ें: केशरवानी सुपर मार्केट का मनाया गया वार्षिकोत्सव

डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश की टीम में कप्तान पंकज कुमार, उपकप्तान आदेश पांडेय, कासिम खान, राधिका यादव, दरोगा यादव, गोपाल यादव, सोनू गौतम, विशाल यादव, योगेश, दारिस साली, अंकित, हरिवंश चौहान, अजय यादव व राहुल यादव शामिल हैं। कोच नितिन धवन और सहायक कोच प्रांजलि सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. एसबी सिंह, डॉ. पंकज सिंह हैं। सचिव रवि चौहान के नेतृत्व में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: यूपी के 25 हजार हैंडपंप उगल रहे जहर

Spread the news