LPG Cyclinder Price Hike: वर्ष 2023 की शुरुआत हो चुकी है। (LPG Gas Cylinder Price Today) नए साल के आगाज के साथ आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है। एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ोतरी किए जाने से सिलेंडर 25 रुपये तक मंहगे हो गए हैं। हालांकि घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई इजाफा नहीं किया गया है, जिससे इसका असर आम आदमी पर नहीं पड़ेगा। (LPG Gas Cylinder Price Today) कॉमर्शियल सिलेंडर लेने के लिए लोगों को अब 25 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। साल के शुरुआत में गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को निशाना साधते हुए चुटकी ली है।

कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि नए साल का पहला गिफ्ट… कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 25 रुपए महंगा हो गया. अभी तो ये शुरुआत है। नए साल की बधाई। बता दें कि बीते दिनों कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price Today) में दो बार कमी भी की गई थी। गौरतलब है महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां एलपीजी के दामों में बदलाव करती हैं। रविवार को साल की पहली तारीख पर एलपीजी के दामों में बदलाव हुआ है। इस बदलाव के चलते कॉमर्शियल सिलेंडर 25 रुपये महंगा (LPG Gas Cylinder Price Today) हो गया है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें: 115 रुपए सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

• दिल्ली – 1769 रुपये प्रति सिलेंडर
• मुंबई – 1721 रुपये प्रति सिलेंडर
• कोलकाता – 1870 रुपये प्रति सिलेंडर
• चेन्नई – 1917 रुपये प्रति सिलेंडर

इसे भी पढ़ें: नाबालिग मुंह में कपड़ा ठूंस तीन दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

Spread the news