बस्ती: गरीबों के हित के लिये राजा से फकीर बन जाने वाले लोकनायक राजनारायण को उनके 104वीं जयंती पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर याद किया गया। सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि स्वभाव से फक्कड़, जन्मजात समाजवादी भारत माता को स्वतंत्र कराने के जज्बे ने लोक नायक राजनारायण को अनेक बार जेल की हवा खिलाई, देखते ही देखते वे प्रमुख समाजवादी चिंतक एवं समाजवाद के मजबूत स्तंभ बन गये, उन्होंने डॉ. लोहिया के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, वह पार्टी के साधारण सदस्य से राष्ट्रीय अध्यक्ष तक प्रायः सभी महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हुए, परंतु सदैव अपने आपको आम आदमी बनाये रखा। केन्द्रीय मंत्री जैसे पदों पर रहने के बाद भी अहंकार उन्हें छू तक नहीं गया था।

पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, चन्द्रभूषण मिश्र, सिद्धेश सिन्हा, समीर चौधरी, अजीत सिंह, हाफिज इलियास, जावेद पिण्डारी, अरविन्द सोनकर आदि ने लोकनायक राजनारायण को नमन् करते हुये कहा कि राजनारायण जी फकीर की भांति जीवन यापन करते रहे, संसद के दोनों सदनों से लेकर सड़क के आम आदमी तक राजनीति करने वाले ऐसे महान व्यक्तित्व को सदैव याद किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें: जेपी नड्डा ने अखिलेश पर बोला हमला

पूर्व मंत्री एवं खाटी समाजवादी लोक नायक राजानरायण को नमन् करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक दूधराम, महेश तिवारी, राजेश यादव, प्रवीन पाठक, अशोक सिंह, शहाबुद्दीन, मो. सलीम, रन बहादुर यादव, अब्दुल मोईन, मो. जावेद, नरसिंह यादव, रामकरन चौरसिया, रामनाथ प्रजापति, युनूस आलम, डब्बू यादव, रामशब्द यादव, विवेक सिंह, प्रकाश सोनकर, भोला पाण्डेय, प्रशान्त यादव, रिन्टू यादव, हनुमान गौड़ के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें: दलित एक्ट के दुरुपयोग के विरोध में सौंपा ज्ञापन

Spread the news