Lea Lexis: हर किसी की जिंदगी में ऐसे मोड़ आते हैं, उसे वक्त और हालात के साथ समझौता करना पड़ जाता है। ऐसे में अगर बात की जाए जाय खेल जगत की तो थोड़ी हैरानी जरूर होगी। क्योंकि खेल जगत में पैसा, इज्जत और सम्मान सबकुछ है। यहां खिलाड़ियों की कमाई करोड़ों में होती हैं। लेकिन एक सच यह भी है कि कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें घोर आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा है। पैसों की दिक्कत के चलते ऐसे-ऐसे काम करने लगे जिसके बारे में कोई सोच नहीं सकता। इन्हीं में से एक नाम मशहूर पॉर्न स्टार लिया लेक्सिस (Lea Lexis) का आता है।
View this post on Instagram
जिमनास्ट से बन गईं पॉर्न स्टार
लिया लेक्सिस (Lea Lexis) आज रोमानिया (Romania) की एक मशहूर पॉर्न स्टार हैं (Porn Star), लेकिन यह बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि वह एक बेहतरीन जिमनास्ट खिलाड़ी रह चुकी हैं। एक समय था जब वह रोमानिया की सबसे बेहतरीन जिमनास्ट (Gymnastics) खिलाड़ियों में से एक थीं। लेकिन छोटी सी उम्र में लगी चोट ने उनकी जिंदगी को बदल दिया। नतीजा यह हुआ देश की कई बार नेशनल चैंपियन भी रह चुकी लिया लेक्सिस (Lea Lexis) आज एक मशहूर पॉर्न स्टार बन गई।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: नेतन्याहू का हटना तय, नई सरकार के गठन के लिए विपक्ष में हुआ समझौता
14 की उम्र में 5 नेशनल खिताब जीता
एक रिपोर्ट के मुताबिक लिया लेक्सिस (Lea Lexis) ने 14 साल की छोटी सी उम्र में 5 बार नेशनल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया था। लेकिन एक चोट ने उनके कॅरियर को बदल कर रख दिया। खबरों के मुताबिक लिया लेक्सिस के मांसपेशियों में चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें खेल से दूर होना पड़ गया था। जब तक उनकी चोट ठीक हुई तक तक वक्त ने उनकी हालात को इतना बदल दिया था कि वह फिर खेलने के लिए वापस नहीं लौटीं। लिया लेक्सिस आज पॉर्न इंडस्ट्री में एक मशहूर पॉर्न स्टार (Porn Star) हैं।
View this post on Instagram
ये भी खिलाड़ी बन चुके हैं पॉर्न स्टार
लिया लेक्सिस (Lea Lexis) इकलौती ऐसी खिलाड़ी नहीं हैं जो स्पोर्ट्स छोड़ कर पॉर्न स्टार बनीं हैं, उनसे पहले भी कई खिलाड़ी पॉर्न इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं। इनमें WWE की सुपरस्टार रह चुकी चाइना (Chyna) भी रेशलिंग छोड़कर पॉर्न स्टार बन गई थीं। इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की F1 रेसर रीनी ग्रेसी (Renee Grecie) को भी आर्थिक तंगी के चलते पॉर्न स्टार बनना पड़ा था।
इसे भी पढ़ें: सपा सांसद का बयान, वायरस के लिए शरीयत को ठहराया जिम्मेदार