
Air India Crash: अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हुई, तो उसमें सवार कई परिवारों की ज़िंदगियां हमेशा के लिए थम गईं। उनमें से एक था राजस्थान के बांसवाड़ा का जोशी परिवार, जो एक नई ज़िंदगी का सपना लेकर लंदन के लिए रवाना हुआ था। लेकिन उनकी यह यात्रा मौत का सफर बन गई।
सेल्फी में मुस्कराता परिवार, अब सिर्फ याद बन गया
टेकऑफ से पहले की गई एक मुस्कुराती हुई सेल्फी में डॉ. कौमी व्यास, उनके पति प्रतीक जोशी और उनके तीन छोटे बच्चे मिराया, प्रद्युत और नकुल नए जीवन की ओर बढ़ते नज़र आ रहे थे। लेकिन चंद मिनट बाद ही विमान दुर्घटना में यह पूरा परिवार लापता हो गया। अब वही तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों की आंखें नम कर रही है।
Air India Crash: Family Takes Final Selfie Before Tragedy
Among the passengers who perished was a family of five from Banswara. Dr Kaumi Vyas, her husband Pratik Joshi, and their three children – Miraya, and twin sons Pradyut and Nakul – boarded the ill-fated flight with dreams pic.twitter.com/o131He2Pmk
— sanjay patel (@Sanjaypatel12Dr) June 13, 2025
किस्मत ने रास्ता मोड़ दिया
रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रतीक जोशी पहले से लंदन में नौकरी कर रहे थे। वह भारत आए थे अपने परिवार को साथ ले जाने के लिए। उनकी पत्नी डॉ. कौमी व्यास एक निजी अस्पताल में कार्यरत थीं। बच्चों की पढ़ाई और परिवार की नई ज़िंदगी की शुरुआत के लिए वे लंदन जा रहे थे।
इसे भी पढ़ें: Gujarat Air Crash: पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 241 की मौत
जैसे ही फ्लाइट ने दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से टेकऑफ किया, महज 33 सेकंड बाद वह रिहायशी इलाके के पास क्रैश हो गया। हादसे में बीजे मेडिकल कॉलेज की इंटर्न हॉस्टल बिल्डिंग भी प्रभावित हुई, जहां से कई शव बरामद किए गए। इस भीषण विमान हादसे में अब तक 260 से अधिक मौतों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे। सिर्फ एक यात्री जीवित बच सका है, जिसका इलाज जारी है। इस दुर्घटना ने देशभर को झकझोर कर रख दिया है।
अब जोशी परिवार की यादें ही बाकी हैं
जोशी परिवार के मुस्कराते चेहरे अब सिर्फ तस्वीरों में बचे हैं। उनका लंदन जाने का सपना, उनके बच्चों का भविष्य और परिवार की एक नई शुरुआत – सब कुछ एक पल में खाक हो गया। ये कहानी उस हकीकत का चेहरा है जो बताती है कि ज़िंदगी की कोई गारंटी नहीं होती।
इसे भी पढ़ें: विद्युत सुदृढ़ीकरण के नाम पर उपभोक्ताओं से वसूली कर रहा बिजली विभाग