प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ पट्टी क्षेत्र के ग्राम महदहा जय मां दुर्गा क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जनसत्ता दल लोकतांत्रिक युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने कुछ गेंद खेलकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

आयोजक अध्यक्ष अरविंद पटेल, उपाध्यक्ष सोनू पटेल, कोषाध्यक्ष सूरज पटेल, पूर्व बीडीसी संतराम वर्मा, पिंटू पांडे, धर्मेंद्र वर्मा एवं श्याम बहादुर वर्मा साहित सभी लोगों ने जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी का माला पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात दिनेश तिवारी ने कहा कि युवाओं के जीवन में खेल का विशेष महत्व होता है वर्तमान समय में खेल बहुत जरूरी हो गया है। सभी को खेल भावना से खेल कर एक दूसरे का दिल जीतना चाहिए। खेल भावना से खेल कर सभी का दिल जीता जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: कुंवर्स ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन यूपी रत्न अवार्ड से सम्मानित

इस दौरान पट्टी विधानसभा प्रधान महासचिव अमित चौरसिया, उपाध्यक्ष प्रिंस सिंह, सचिव राजा अमन सिंह, ब्लॉक आसपुर देवसरा के उपसचिव प्रदीप सिंह एवं राम सजीवन तिवारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: कोरोना को लेकर बढ़ी सख्ती, जानें क्या-क्या हुआ बदलाव

Spread the news