ENG vs IND Ist T20 । भारतीय महिला टीम की फील्डर हरलीन देओल (Harleen Deol) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये पहले टी-20 मैच में बाउंड्री लाइन पर एमी जोन्स का शानदार कैच पकड़ कर सबका दिल जीत लिया। Harleen के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। फैंस के साथ-साथ कई दिग्गज भी उनके कैच की भरपूर सराहना कर रहे हैं। कोई फैंस उनकी फील्डिंग की तुलना रविंद्र जडेजा के साथ कर रहा है तो कोई उन्हें सुपरवुमन की उपाधि प्रदान कर रहा है।
यह भी पढ़े- Mithali Raj ने इस बड़े रिकार्ड को किया अपने नाम
सचिन ने कैच ऑफ द ईयर बताया
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड की बल्लेबाज एमी जोन्स ने बाउंड्री लाइन की तरफ तेज शाॅट मारा। बाउंड्री लाइन पर खड़ी हरलीन ने इस कैच को पकड़ने के लिए ड्राइव लगाई, लेकिन उनका संतुलन बिगड़ गया और वह बाउंड्री लाइन से बाहर चली गईं लेकिन इस दौरान उन्होंने गेंद को बाउंड्री के अंदर फेंक कर फिर से ड्राइव लगाकर जबरदस्त कैच पकड़ लिया। इस तरह उन्होंने छक्के को कैच में बदल दिया। हरलीन के जबरदस्त कैच की भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भरपूर प्रशंसा करते हुए इसे कैच ऑफ द ईयर बताया है। सचिन ने कहा कि उन्होंने इतना बेहतरीन कैच कभी नहीं देखा। सचिन के अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर डैरेन सैमी व ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान लिसा स्थालेकर ने भी इस कैच की सराहना की।

फैन्स हरलीन देओल को भारतीय महिला क्रिकेट का ‘सुपरवुमन’ कर रहे हैं।

https://twitter.com/CaptainTanishq/status/1413710725109846017

Spread the news