नई दिल्ली: भारत के अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की संपत्ति में भारी गिरावट आई है। इसकी वजह से वे बिलिनायर्स इंडेक्स (Billionaires Index) में नीचे आ गए हैं। मुकेश अंबानी 100 बिलियन डॉलर क्लब से भी बाहर हो गए हैं। ब्‍लूमबर्ग बिलिनायर्स इंडेक्‍स के अनुसार गौतम अडानी की संपत्ति में 527 मिलियन डॉलर की गिरावट आई है। उनका टोटल नेटवर्थ 108 बिलियन डॉलर है, जबकि, मुकेश अंबानी की संपत्ति में 1.15 बिलियन डॉलर की कमी आई है। उनका टोटल नेटवर्थ 89.5 बिलियन डॉलर है।

इस गिरावट के चलते दोनों शीर्ष उद्योगपति की आर्थिक रैंकिंग भी गिरी है। गौतम अडानी पहले पांचवे स्थान से छठे पर आ गए हैं, जबकि मुकेश अंबानी नवें स्थान से दसवें पर आ गए हैं। फिलहाल इस यह रैकिंग ऊपर नीचे होती रहती है, जिसके चलते कोई चिंता की बात नहीं है।

इसे भी पढ़ें: गम और गुस्से में दिख रहे कश्मीरी पंडित

Spread the news