बस्ती: सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती के प्रांगण में 76वां स्वतन्त्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल गाडिया ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में विद्यालय के उपाध्यक्ष अभय पाल, प्रबन्धक डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत समरसता प्रमुख अरविन्द त्रिपाठी, जिला कार्यवाह श्रीराम, नगर प्रचारक मनीष, मोतीलाल, प्रबन्ध समिति के सदस्य प्रहलाद मोदी, विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त मंत्री कुंवर नागेन्द्र प्रताप सिंह की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

Saraswati Vidya Mandir

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा पुष्पार्चन से हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह ने पधारे हुए मुख्य अतिथि एवं आगन्तुकों का स्वागत करते हुए परिचय कराया। विद्यालय के छात्र भैयाओं ने क्रमशः हिन्दी एवं अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किये। विद्यालय के संगीताचार्य श्रीप्रकाश चौबे ने व उनके नेतृत्व में भैयाओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।

इसे भी पढ़ें: पढ़े-लिखे नफरत करते हैं

अपने उद्बोधन में विद्यालय के प्रबन्धक डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी को 76वें स्वतन्त्रता दिवस की बधाई देते हुए इस पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। अन्त में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य राजीव श्रीवास्तव ने विद्यालय में पधारे हुए मुख्य अतिथि, आगन्तुकों एवं अन्य सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत ‘वन्देमातरम्’ के साथ हुआ।

इसे भी पढ़ें: जानिए आजादी की गौरव गाथा, 75 वर्षों में कितना बदला भारत

Spread the news